प्रमुख ख़बरेंराष्ट्रीयसोचे विचारें

5 शेयरों की बात करे जिसने सेशंस में निवेश करने से हुए मालामाल !!

अगर आप भी इस साल शेयर बाजार से मोटी कमाई करना चाहते हैं और मल्टीबैगर स्टॉक्स की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। शेयर बाजार के लिए वैसे तो यह साल 2022 अब तक निराशाजनक ही रहा, बावजूद कुछ स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है और ये स्टॉक अपने इन्वेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न दे रहे हैं। इन स्टॉक्स पर बाजार के उठा-पटक का कोई खास असर नहीं पड़ रहा है। आज हम उन 5 शेयरों की बात करेंगे, जिसने साल 2022 में अब तक के 31 कारोबारी सेशंस में ही अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स के बारे में–

रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत !!

शांति एजुकेशन इनिशिएटिव :

शांति एजुकेशनल इनिशिएटिव्स के स्टॉक में भी जबरदस्त देखी जा रही है। यह स्टॉक पिछले 31 दिनों से लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहा है। आज 15 फरवरी को भी इस स्टॉक में 4.99 फीसदी की तेजी रही। यह स्मॉलकैप स्टॉक साल-दर-साल (YTD) के हिसाब से अब तक ₹99.95 से बढ़कर 424.95 रुपये का हो गया है। इस दौरान यह शेयर 325.16% का रिटर्न दिया है। इस हिसाब से अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 3 जनवरी को 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम 4.25 लाख रुपये हो जाती।

व्हाइट ऑर्गेनिक रिटेल :

हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर रिटेलिंग कंपनी व्हाइट ऑर्गेनिक रिटेल है। यह कंपनी जैविक और अन्य उत्पादों सहित कृषि उत्पादों के व्यापार करती है। कंपनी भारत में आवश्यक तेलों, सुगंधित और अनाज की सप्लायर है। यह अपने स्वयं के ब्रांड – व्हाइट ऑर्गेनिक्स के तहत अलग-अलग कैटेगरी में 230+ प्रोडक्ट्स बेचता है। यह स्टॉक बीएसई पर वर्तमान में 834.90 पर है। 3 जनवरी 2022 में इसकी कीमत 276.25 रुपये प्रति शेयर थी। YTD के आधार पर, अब तक इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 202.23 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 3 जनवरी को 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम 3.03 लाख रुपये हो जाती।

डीबी रियल्टी :

इस साल मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयरों में DB Realty भी शामिल है। इस स्टॉक में शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी है। इस रियल्टी स्टॉक ने अपने निवेशकों को YTD के आधार पर 151.94 फीसदी का रिटर्न दिया है। 3 जनवरी को NSE पर इस स्टॉक की कीमत 48.90 रुपये थी और अब इसकी कीमत बढ़कर 123.20 रुपये पर पहुंच गई है। अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 3 जनवरी को 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम 2.51लाख रुपये हो जाती।

KIFS फाइनेंसियल सर्विसेज :

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर KIFS फाइनेंसियल सर्विसेज का स्टॉक है। यह गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी स्टॉक मल्टीबैगर रिटर्न दे रहा है। 31 दिसंबर 2021 से इस स्टॉक में हर दिन लगातार 5% की बढ़त देखने को मिल रही है। KIFS फाइनेंसियल सर्विस के शेयरों में आज 15 फरवरी को 4.98 फीसदी की तेजी रही। बीएसई पर यह शेयर आज 290.70 रुपये पर बंद हुआ है। साल 2022 में अब तक के ट्रेडिंग सेशंस यानी साल-दर-साल में इस स्टॉक ने 546 फीसदी का रिटर्न दिया है। 2022 का पहला कारोबारी दिन 3 जनवरी को इस शेयर की कीमत महज 45 रुपये थी। इस हिसाब से अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 3 जनवरी को 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम 6.45 लाख रुपये हो जाती।

एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड :

एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शेयर ने पिछले 31 ट्रेडिंग सेशंस में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर दिया है। 3 जनवरी 2022 में इस स्टॉक की कीमत एनएसई पर 44.40 रुपये प्रति शेयर थी और अब यह बढ़कर 190.40 रुपये पर पहुंच गई। आज 15 फरवरी को इस स्टॉक में 4.99 फीसदी की तेजी रही। YTD के आधार पर, अब तक इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 328.83 फीसदी का मोटा रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 3 जनवरी को 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम 4.28 लाख रुपये हो जाती।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button