5 मंजिला इमारत के मलबे में दबी बच्ची जिंदा निकली बाहर

कहते हैं ना कि दुनिया में जो भी होता है उसमें ऊपर वाले की मर्जी शामिल होती है. सोशल मीडिया पर एक बच्ची को बचाने का वीडियो वायरल हो रहा है. बच्ची को 5 मंजिला इमारत के ढहे मलबे से जिंदा बाहरखींच कर निकाला गया था. लोग बच्ची के बचने को चमत्कार कह रहे हैं. इस चमत्कार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि इतने भारी-भरकम इमारत के मलबे के नीचे घंटों दबे रहने के बाद भी उसकी जान बच गई है. बच्ची को निकलकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
मामला 8 अक्टूबर का है, जब जॉर्जिया में गैस धमाका हुआ. इसमें इलाके के आसपास की कई इमारतों को नुकसान पहुंचा. वहीं एक पांच मंजिला इमारत तो पुरी तरह बर्बाद होकर गिर ही गई. हादसे के वक्त इमारत में कई लोग मौजूद थे. ये सभी मलबे में दब गए. हालांकि, लोगों को इनमें से किसी के बचने की उम्मीद नहीं थी. करीब 3 सौ लोगों की टीम इन सभी को ढूंढ रही थी. घंटों बाद उन्हें मलबे के नीचे एक बच्चे के रोने की आवाज आई. जगी उम्मीद के बीच लोगों ने मलबा निकालना शुरू किया, जहां से उन्हें ये बच्ची जिन्दा मिली.
बच्ची को निकालते हुए लोग भावुक हो गए. किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि ये बच्ची जिन्दा है. अब उसके मिलने के बाद बाकी लोगों के भी जिन्दा होने की उम्मीद रेस्क्यू टीम को मिली है. इसे देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है. बचाए गए बच्चे की उम्र 6 साल बताई जा रही है. वो इमारत के नीचे पार्क कार के में मिली. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वो पार्किंग में कार के अंदर होगी. तभी पूरी इमारत उसके ऊपर गिर गई. लेकिन बच्ची की किस्मत ने उसे बचा लिया. हालांकि, अभी तक ये साफ़ नहीं हुआ है कि बच्ची के परिवार वाले जिंदा हैं या नहीं?