भारत और पाकिस्तान के भिड़ंत की तारीख तय

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को दोनों टीमें अंतिम बार आमने-सामने थीं. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान ने पहली बार टीम इंडिया को मात देने में सफल हुई. विराट कोहली अब टी20 टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं. रोहित शर्मा को टीम की कमान दी जा चुकी है. ऐसे में बदला लेने की जिम्मेदारी अब रोहित के पास है.
2022 का टी20 एशिया कप का आयोजन सितंबर में श्रीलंका में होगा. टूर्नामेंट में एशिया की सभी टीमें उतरती हैं. ऐसे में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिलेगी. पिछले दिनों हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में श्रीलंका को मेजबानी दी गई थी. 2023 का एशिया कप पाकिस्तान में होना है. हालांकि यह 50 ओवर फॉर्मेट का होगा. लेकिन टीम इंडिया मैच खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी, इसे लेकर अभी तक चीजें साफ नहीं हैं.