राज्य
48 हजार करोड़ होंगे इन्वेस्ट, मोदी आज 20 स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स शुरू करेंगे
पुणे.नरेंद्र मोदी शनिवार को पुणे में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेंगे। इसके साथ ही ‘स्मार्ट सिटी चैलेंज कॉम्पिटीशन’ के पहले फेज के लिए चुने गए 20 शहरों में ये प्रोजेक्ट्स शुरू हो जाएंगे। इनमें 48 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट होगा। मोदी के प्रोग्राम का कई पॉलिटिकल पार्टियों ने विरोध किया है। प्रोग्राम में क्या होगा खास…
– मोदी शाम 4 बजे बालेवाड़ी के शिवा छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ‘स्मार्ट सिटीज मिशन’ प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे।
– प्रोग्राम में अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्टर एम. वैंकेया नायडू, महाराष्ट्र के गवर्नर विद्यासागर राव और सीएम देवेंद्र फड़णवीस भी मौजूद रहेंगे।
– प्रोग्राम में अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्टर एम. वैंकेया नायडू, महाराष्ट्र के गवर्नर विद्यासागर राव और सीएम देवेंद्र फड़णवीस भी मौजूद रहेंगे।
– बाकी शहरों से जुड़े अफसर और मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कनेक्ट होंगे।(आगे की स्लाइड में पढ़ें 20 शहरों के नाम)
अपोजिशन करेगा बायकॉट
– अपोजिशन पार्टियों ने इस प्रोग्राम से दूर रहने का फैसला किया है।
– बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने भी बीजेपी पर प्रोग्राम को हाईजैक करने का आरोप लगाया है।
– पुणे के मेयर प्रशांत जगताप को पहले न्योता नहीं भेजा गया था। इस पर विवाद हुआ तो फड़णवीस ने जगताप को प्रोग्राम में हिस्सा लेने को कहा।
– बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने भी बीजेपी पर प्रोग्राम को हाईजैक करने का आरोप लगाया है।
– पुणे के मेयर प्रशांत जगताप को पहले न्योता नहीं भेजा गया था। इस पर विवाद हुआ तो फड़णवीस ने जगताप को प्रोग्राम में हिस्सा लेने को कहा।
‘मेक योर सिटी स्मार्ट’ कॉम्पिटीशनहोगा शुरू
– मोदी ‘मेक योर सिटी स्मार्ट’ काॅम्पिटीशन भी शुरू करेंगे। इसका मकसद सड़कों, जंक्शन और पार्कों की डिजाइन तय करने में नागरिकों को शामिल करना है।
– आम लोगों की सुझाई गई डिजाइन उनकी स्मार्ट सिटी में शामिल की जाएंगी।
– कॉम्पिटीशन जीतने वालों को 10,000 से 1,00,000 रुपए तक के अवॉर्ड दिए जाएंगे।
– आम लोगों की सुझाई गई डिजाइन उनकी स्मार्ट सिटी में शामिल की जाएंगी।
– कॉम्पिटीशन जीतने वालों को 10,000 से 1,00,000 रुपए तक के अवॉर्ड दिए जाएंगे।
इन फैसिलिटीज से लैस होंगी स्मार्ट सिटी
– वर्ल्ड क्लास ट्रांसपोर्ट सिस्टम।
– 24 घंटे बिजली-पानी की सप्लाई।
– सरकारी कामों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम।
– एक जगह से दूसरे जगह तक 45 मिनट में जाने की व्यवस्था।
– स्मार्ट एजुकेशन।
– एनवायरन्मेंट फ्रेंडली।
– एक जगह से दूसरे जगह तक 45 मिनट में जाने की व्यवस्था।
– स्मार्ट एजुकेशन।
– एनवायरन्मेंट फ्रेंडली।
– बेहतर सिक्युरिटी और एंटरटेनमेंट की फैसिलिटीज।
बजट में हुआ था एलान
– स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सबसे पहले मोदी सरकार के पहले बजट में घोषणा की गई थी।
– बजट में 7060 करोड़ रुपए का फंड भी अलॉट किया गया था।