अंतराष्ट्रीय

46 इंच आखिरकार हो ही गई शादी, जानिए कैसी है दुल्हन( bride)

साढ़े तीन फीट : हापुड़े के साढ़े तीन फीट के युवक इब्राहिम को आखिरकार उसकी जीवनसाथी मिल ही गई. इब्राहिम को उसी की कद की दुल्हन ( bride) मिली. इब्राहिम की पत्नी इमराना का कद भी उतना ही है, जितना इब्राहिम का कद है.  दोनों का निकाह पढ़ा गया. मेरठ के कंकरखेडा क्षेत्र में इस अनोखे निकाह के चर्चे रहे. दोनों का निकाह बड़ी गर्मजोशी के साथ संपन्न हुआ.

साढ़े तीन फीट के इब्राहिम को मिली उसी के कद की दुल्हन
मेरठ के कंकरखेडा क्षेत्र की रहने वाली इमराना का कद 46 इंच यानि तकरीबन साढ़े तीन फीट है. इमराना से ही हापुड़ के रहने वाले इब्राहिम का रिश्ता हुआ है. इब्राहिम का कद भी 46 इंच ही है. इब्राहिम जहां 38 साल के हैं, वहीं इमराना की उम्र 36 साल है. जन्म से ही दोनों शारीरिक कमी की वजह से कद में छोटे हैं. इब्राहिम पिछले काफी समय से शादी के ख्वाब देख रहे थे, लेकिन कद छोटा होने की वजह से उनकी शादी नहीं हो पा रही थी.

इब्राहिम की जोड़ी ऊपर वाले ने बनाई हुई थी, तभी तो उन्हें उन्हीं के कद की इमराना मिल गई. दोनों की उम्र 35 साल से ज्यादा हो चुकी थी और दोनों के ही परिवार वाले रिश्ता खोज-खोजकर थक चुके थे. लेकिन कहते हैं न कि समय से पहले इंसान को कुछ नहीं मिलता है. इसीलिए तमाम कोशिशों के बाद भी इब्राहिम और इमराना को कोई रिश्ता नहीं मिल पा रहा था. काफी समय से दोनों के परिवार के लोग उनके जीवनसाथी की तलाश कर रहे थे.

पहली ही नजर में एक-दूसरे को किया पसंद
इब्राहिम के परिवार के लोगों ने बताया कि रिश्तेदारों ने इमराना के बारे में बताया. इसके बाद वह रिश्ते की बात करने हापुड़ से मेरठ पहुंच गए. इब्राहिम और इमराना ने पहली ही नजर में एक-दूसरे को पसंद कर लिया. बता दें कि इब्राहिम खुद का ठेला लगाकर फल बेचने का काम करता है. इब्राहिम और इमराना दोनों के परिवार के लोग निकाह से काफी खुश हैं. दोनों ने इच्छा जताई कि निकाह के बाद वह किसी अच्छी जगह घूमने जाएंगे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button