main slideराष्ट्रीय
वाराणसी में 4,493 लोगों ने दी कोरोना को मात,संक्रमितों की संख्या 6,000 के करीब

वाराणसी। वाराणसी में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने के बीच राहत की बात है कि लोग तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं। बुधवार तक जिले में कुल 4,493 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीएचयू अस्पताल से 1,159 सैंपल की रिपोर्ट मिली, जिसमें 79 नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं। नये मरीजों को मिलाकर संक्रमितों की संख्या 5,994 हो गई है। इसमें एक्टिव मरीज की संख्या 1,391 है। जनपद में कोरोना के कारण अब तक 110 मरीजों की मौत हो चुकी है। बताते चलें कि जनपद में 83,437 लोगों की सैंपलिंग हो चुकी है। 76,066 लोगों की सैम्पल रिपोर्ट मिल चुकी है। अभी 6,467 लोगों की रिपोर्ट अवशेष है।