प्रमुख ख़बरें

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी के बंधन में बंधे 434 नव-दंपतियों

मैनपुरी(ब्यूरो रिपोर्ट): पूर्व मंत्री, सदस्य विधान सभा भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री ने श्रीदेवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदर्शनी परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी के बंधन में बंधे 434 नव-दंपतियों को सफल, सुखमय जीवन का आशीर्वाद देते हुए कहा कि केंद्र-प्रदेश की डबल इंजन की सरकार गरीबों को योजना का लाभ पहुंचाकर विकास की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित है, गरीबों की खुशहाली के लिए तमाम योजनाएं संचालित की हैं, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध कराकर घर की महिलाओं को धुएं से निजात दिलाने का कार्य किया, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना लागू कर गरीब परिवारों को गंभीर बीमारियों में रू. 05 लाख के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई, देश में कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीब परिवारों को प्रतिमाह निःशुल्क राशन उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था देश में उस समय की गई जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का दंश झेल रहा था, देश में भी लॉकडाउन के कारण लोगों के सामने खाद्यान्न का संकट था, तभी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना लागू की, कोरोना-काल से लेकर योजना के तहत गरीब परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है, देश के प्रधानमंत्री ने अगले 05 साल तक इस योजना के तहत निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराए जाने का निर्णय भी लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2017 में सत्ता संभालने के बाद प्रदेश के मुखिया ने गरीब, निर्धन परिवार की विवाह योग्य बेटियों की शादी सरकारी खर्चे से कराने का निर्णय लेकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना लागू की, इस योजना के तहत गरीब परिवार की बेटी की शादी पर रू. 51 हजार व्यय किये जा रहे हैं, इस योजना के लागू होने के फलस्वरुप गरीब परिवार को बेटियों की शादी के बोझ से मुक्ति मिली, अब प्रदेश की गरीब बेटी की शादी भव्य समारोह में वरिष्ठ अधिकारियों, जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शा-ओ-शौकत से हो रही है, गरीब परिवार के साथ-साथ बेटियां भी इस अनूठी योजना का लाभ पाकर प्रफुल्लित हैं।

भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने एसडीएम को दिया तीन सूत्रीय ज्ञापन

जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सबके जीवन में खुशहाली, उमंग, उत्साह आये, जीवन में उन्नति मिले, आप सब वैवाहिक जीवन को एक-दूसरे का साथ निभाकर व्यतीत करें, जिला प्रशासन आपके सहयोग के लिए रहेगा। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह से समाज में सर्वर्धम समभाव, सामाजिक समरसता को वढावा, सभी समुदाय एवं धर्मो के रीति-रिवाज के अनुसार विवाह की व्यवस्था, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता के पुर्नविवाह की व्यवस्था, दहेज से कलंक से मुक्ति, विवाह उत्सव में अनावश्यक अपव्यय एवं प्रदर्शन पर रोक लगी है।उन्होने कहा कि गरीब परिवार की बेटियों की भव्य समारोह में जन-प्रतिनिधियों, आला अधिकारियों की मौजूदगी में वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराए जा रहे हैं, मंडप से लेकर शहनाई तक, सजावट से लेकर खाने तक, निकाह, भॉवर से लेकर विदाई तक के सभी इंतजाम जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं, एक गरीब परिवार की बेटी की शादी पर सरकारी खजाने से मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार रू. 51 हजार की धनराशि व्यय की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि गरीब परिवार बेटी की शादी करने के लिए काफी परेशान रहते थे, प्रदेश सरकार ने गरीब के कंधों से बेटी की शादी का बोझ हटाया और स्वंय इस योजना के तहत गरीब कन्या की शादी का खर्चा वहन किया। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा, सुरक्षा को लेकर भी प्रदेश सरकार ने कई योजनाएं संचालित की हैं, बेटी निडर होकर शिक्षा ग्रहण करें, उसे मार्ग में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किये गये हैं, महिलाओं की समस्याओं के त्वरित निदान के लिए प्रत्येक थाने पर महिला हेल्प-डेस्क की स्थापना कर वहां महिला कर्मियों को तैनात किया गया ताकि कोई पीड़ित महिला, बालिका अपनी बात कहने में संकोच न करे।
जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ने कहा कि देश में यशस्वी प्रधानमंत्री, प्रदेश में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार मिशन अन्त्योदय, एकात्ममानवाद के मार्ग पर चलकर समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है, गरीब परिवार को किसी न किसी योजना का लाभ उपलब्ध कराकर उसे भी सम्मान से जीने का हक मिला है, गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए उसके माता-पिता चिंतित रहते थे, इस चिंता को भी दूर करने का कार्य प्रदेश के मुखिया ने किया, आज बेटी के पैदा होने पर घर में दःुख नहीं बल्कि खुशी होती है, बेटी के पैदा होने से लेकर शिक्षा ग्रहण करने तक, शिक्षा के उपरांत हाथ पीले करने तक के लिए योजनाएं संचालित हैं, जिसका लाभ पाकर प्रदेश की बेटियां हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता ने कहा कि समाज में आर्थिक परिस्थितियों से जूझ रहे निर्धन परिवारों की बेटियों की शादी में किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसलिए देश ही नहीं बल्कि विश्व की अनूठी सामूहिक विवाह योजना लागू की, जिसके तहत बिना किसी भेद-भाव, जातिवाद के एक ही मंडप में हिन्दू-मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी कराकर अनूठी मिसाल पेश की। उन्होंने कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाओं में सबसे पुनीत कार्य गरीब कन्याओं की शादी कराना है, इसको ध्यान में रख प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने गरीब बेटियों की शादी के लिए अनोखी योजना लागू की ताकि गरीब की बेटी परिवार पर बोझ न रहे और उसके अभिभावकों को बेटी के हाथ पीले करने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

फसलों में नहर का पानी घुसने से हुआ नुकसान, किसानों ने की मुआवजे की मांग

जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि गरीब कन्या की शादी पर अब 51 हजार रू. सरकार द्वारा खर्च किए जा रहे हैैैं, जिसमें से 35 हजार रू. लड़की के बैंक खाते में जमा किया जा रहा है, 10 हजार रू. से वैवाहिक सामग्री तथा प्रति जोडे विवाह आयोजन हेतु 06 हजार रू. की व्यवस्था की गयी है, जनपद में गत वित्तीय वर्ष तक 3349 गरीब परिवारों के कन्याओं की शादी इस योजना के अन्तर्गत करायी जा चुकी है, जिस पर 1587 लाख की धनराशि व्यय हुयी। उन्होंने बताया कि आज एक ही मंडप में 434 जोड़ों की शादी हुयी, जहां एक और वैदिक रीति-रिवाज से 414 हिन्दू जोडों ने अग्नि को साक्षी मानकर एक दूसरे की रक्षा का वचन लिया, वहीं मुस्लिम परंपरा के अनुसार 20 जोडों की निकाह की रस्म अदा करायी।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कश्मीर सिंह, विशाल बाल्मिक, बिजेन्द्र सिंह चौहान, महामंत्री भूपेन्द्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविन्द तोमर, सीमा चौहान के अलावा अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी डा. सूर्य प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अजय कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसी राम, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पवन यादव, उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चन्द, बाल संरक्षण अधिकारी अल्का मिश्रा, खंड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी सहित समाजसेवी, गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन जिला पर्यटन अधिकारी प्रदीप टम्टा ने किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button