43 साल की एक्ट्रेस का फिटनेस(fitness)पर फोकस

मुंबईः भोजपुरी सिनेमा की ‘क्वीन’ रानी चटर्जी अक्सर चर्चा में छाई रहती हैं. कभी अपनी फिल्मों, कभी म्यूजिक वीडियो तो कभी बिंदास अंदाज के चलते वह चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर अपनी प्रेजेंस को लेकर भी रानी चटर्जी सुर्खियों में बनी रहती हैं. रानी चटर्जी अब अपनी फिटनेस (fitness) पर पूरा ध्यान दे रही हैं और फैंस को बॉडी पॉजिटिविटी को लेकर खूब प्रेरित भी कर रही हैं. इस बीच उनकी एक नई सेल्फी चर्चा में है.
रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया में जिम से अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह ब्लैक जिम वियर में नजर आ रही हैं.
43 साल की उम्र में रानी जमकर मेहनत कर रही हैं और जिम में खूब पसीना बहा रही हैं.
लेकिन, अपनी इस तस्वीर को लेकर रानी चटर्जी खूब ट्रोल रही हैं. दरअसल, भोजपुरी एक्ट्रेस इन फोटोज में अपने स्ट्रेच मार्क्स भी फ्लॉन्ट कर रही हैं.
रानी के स्ट्रेच मार्क्स देखने के बाद यूजर्स ने उन्हें उनकी उम्र याद दिलाना शुरू कर दिया और शादी करने की नसीहत देने लगे.
हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब रानी अपनी तस्वीर को लेकर ट्रोल हुई हों. वह अक्सर ही किसी ना किसी वजह से ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं.
ऐसे में अभिनेत्री एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर हैं. लेकिन, अपनी तस्वीरों और अंदाज से रानी यह साबित कर चुकी हैं कि उन्हें ट्रोल्स से कोई खास फर्क नहीं पड़ता.