main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

400 करोड़ की benami property का हुआ खुलासा? जाने पूरी खबर

नई दिल्ली। 400 करोड़ की benami property का हुआ खुलासा? जाने पूरी खबर आयकर विभाग को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। विभाग ने पुणे और ठाणे स्थित यूनिकार्न स्टार्ट-अप समूह के 23 स्थानों पर छापे मारकर बेनामी संपत्ति का पता लगाया है। सीबीडीटी के एक प्रवक्ता के अनुसार विभाग ने 9 मार्च को निर्माण सामग्री के थोक और खुदरा कारोबार में लगे इस यूनिकार्न की तलाशी ली थी। छापे में यह सामने आया कि समूह ने फर्जी खरीद फरोत की है, बड़ी मात्रा में बेहिसाब नकद खर्च किया है और जमीने बनाई हैं।

यूनिकार्न स्टार्ट-अप पर आयकर विभाग की रेड

जानकारी के अनुसार इस benami property की कुल राशि 400 करोड़ रुपये से अधिक है। सीबीडीटी के प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी से पता चल है कि इन शेल कंपनियों के बही खातों में करीब 1,500 करोड़ रुपयों की फर्जी एंट्री दिखाई गई है। रेड में अब तक एक करोड़ से ज्यादा की नकदी और और 22 लाख की ज्वेलरी जब्त की गई है।

Hijab: फैसला सुनाने वाले सभी judges को जान से मारने की मिली थी धमकी?

बता दें कि इसी माह आयकर विभाग ने मुंबई महानगरपालिका के स्थायी समिति के अध्यक्ष और शिवसेना नेता यशवंत जाधव के साथ उनके कई करीबियों पर भी छापे मारे थे। विभाग की छापेमारी में 200 करोड़ की बेनामी संपत्ति का पता चला था। आइटी विभाग ने जाधव और उनके करीबीयों के 35 ठिकानों पर रेड मारी थी। गौरतलब है कि इस छापेमारी में कई अहम कागजात, दो करोड़ नकद बड़ी मात्रा में गहने मिले थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button