उत्तर प्रदेश

वृंदावन में चल रहा 40 दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम

मथुरा । सावन (Program) महीने में मथुरा के वृंदावन में 40 दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम (Program) चल रहा है। शक्ति के प्रति ऐसा शिव का प्रेम है, वह एक दूसरे के पूरक हैं। सावन के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों ने 3 लाख ग्यारह हजार पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधि विधान से उसका पूजन किया। उनके गले में मुण्डों की माला पड़ी रहती है वह माता पार्वती के प्रत्येक जन्म का स्मृति चिन्ह है।

इसमें भक्त रोज ब्रज की मिट्टी से पार्थिव शिवलिंग बनाते हैं और पूजा करते हैं। कार्यक्रम (Program) में अब तक 39 लाख 48 हजार शिवलिंग बन चुके हैं। श्रीमद्भागवत कथा सुनाते हुए देवकी नंदन महाराज ने कहा कि जब मानव का सौभाग्य जागृत होता है तब भगवान की कथा सुनने का अवसर मिलता है । इसलिए जब भी भागवत सुनने और सत्संग का मौका मिले सुनना जरूर चाहिए।

तुलसी पूर्व जन्म से हरि चर्चा न सुहाय कै सोवे कै लड़ भिड़े कै घर कू उठ जाये। सत्संग ही मनुष्य को जीवन के वास्तविक उद्देश्य का ज्ञान कराता है। शिव चरित्र श्रवण कराते हुए देवकी नंदन महाराज ने कहा कि शिव अपने शरीर पर माता पार्वती की चिता की भस्म लपेटे रहते हैं।

देवकी नंदन महाराज ने कहा कि पूर्व जन्म के पाप कर्मों के कारण मनुष्य का मन भगवद् कथा और भजन में नहीं लगता। नेशनल हाईवे जैंत पर ‘मेरो ब्रज’ पंडाल में चल रहे 40 दिवसीय शिव आराधना में देवकी नंदन महाराज ने भक्तों को श्रीमद्भागवत के साथ द्वादश ज्योतिर्लिंग की कथा सुनाई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button