main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंप्रेस विज्ञापितबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

40 फीसदी सीटों पर बदला आरक्षण, देखें पूरी लिस्ट

पंचायत चुनाव के लिए गाजीपुर में कई दिनों के होमवर्क के बाद नई आरक्षण सूची डीएम ने शनिवार दोपहर बाद जारी कर दी। जिले में सुबह से पंचायतों के आरक्षण की सूची को लेकर जद्दोजहद जारी थी। संशोधित सूची के अनुसार जिले में लगभग 40 फीसदी सीटों पर आरक्षण की स्थिति बदल गई है। इसमें 67 जिलापंचायत सदस्य, 16 ब्लॉक प्रमुख और 1238 ग्राम प्रधानों का आरक्षण शामिल है। जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पहले ही सामान्य महिला घोषित हो चुकी है।

हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी ने शनिवार को जिला पंचायत सदस्‍य पद के लिए 67 वार्डो की आरक्षण सूची जारी की। इसके साथ ही 16 प्रमुख पद के लिए आरक्षण की नई सूची जारी कर दी है। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में 2015 के चक्रानुक्रम में जखनियां अनुसूचित जाति स्‍त्री, मनिहारी अनुसूचित जाति, सादात अनुसूचित जाति, देवकली पिछड़े वर्ग की स्त्रियां, गाजीपुर सदर पिछड़े वर्ग की स्त्रियां, करंडा पिछड़ा वर्ग, कासिमाबाद पिछड़ा वर्ग, सैदपुर पिछडा वर्ग, भांवरकोल महिला, भदौरा महिला, जमानियां महिला, बाराचंवर अनारक्षित, मरदह अनारक्षित, मुहम्‍मदाबाद अनारक्षित, बिरनो अनारक्षित और रेवतीपुर को अनारक्षित घोषित किया है। 1238 प्रधानों की सूची भी जिलाधिकारी की ओर से जारी की गई। इसमें गाजीपुर सदर की 77 ग्राम पंचायतें, कासिमाबाद ब्‍लाक के 99 ग्राम पंचायतों, रेवतीपुर की 46 ग्राम पंचायतो, करंडा की 52, जमानियां की 84 पंचायतें शामिल हैं

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button