राज्य

4 साल की बच्ची की मां ने बेरहमी से की हत्या

कर्नाटक : एक मां को बच्चों का सबसे बड़ा रक्षक माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि मां न सिर्फ बच्चे को जन्म देती है बल्कि उसका पालन-पोषण कर उसे बड़ा भी करती है. मां और बच्चे की ममता पर तो बहुत कुछ लिखा भी जा चुका है, लेकिन आज कर्नाटक से ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक मां अपने ही बच्चे की कातिल बन गई.

चौथी मंजिल से बच्ची को फेंका

वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि एक मां ने अपनी चार साल की बेटी (4 year old girl’s) को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया. इस दर्दनाक हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है. ये घटना चार अगस्त की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार चार अगस्त को बेंगलुरु सेंट्रल डिवीजन के एसआर नगर के एक अपार्टमेंट में आरोपी महिला ने अपनी बेटी को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया.

इस घटना का पूरा वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया. वहीं चौथी मंजिल से गिरने के कारण बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट्स की मानें तो लड़की दिव्यांग (बोलने और सुनने में असमर्थ) थी. इस बात से उसकी मां काफी परेशान और उदास रहती थी. बच्ची की हत्या करने के आरोप में मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. आरोपी महिला एक नॉन प्रैक्टिसिंग डेंटिस्ट हैं और बच्ची के पिता एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button