उत्तर प्रदेश

 8वें फ्लोर (8th floor)से गिरा 4 साल का बच्चा,

. नोएडा : 8वीं फ्लोर (8th floor) से गिरकर बच्चे की मौत की ये घटना नोएडा की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी जांच के लिये पहुंची. पीड़ित परिवार हाइड पार्क सोसायटी के क्यू टावर के आठवें फ्लोर पर रहता था.
बच्च को जब डॉक्टरों ने मृत घोषित किया तो गार्ड ने एक-एक फ्लोर पर जाकर पूछना शुरू किया, जिसके बाद पता चला कि परिवार 8 वें फ्लोर पर रहने वाला है. इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. जमीन पर गिरने की आवाज आने पर ग्राउंड फ्लोर के लोग बाहर आए. इसके बाद सोसायटी के अन्य लोग और सिक्योरिटी वहां पहुंची. करीब आधे घंटे बाद परिवार का पता चल सका. इसके बाद बच्चे को पहले मरदलैंड अस्पताल लेकर गए. वहां से कैलाश अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button