चोरी के माल सहित 4 शातिर चोर गिरफ्तार
सुल्तानपुर – सर्राफा व्यापारी की दुकान से लगभग लाखो के माल पर हाथ साफ करने वाले 4 शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरी के माल संग पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के आदेश में जिले भर में चल रहे ऑपरेशन इन्द्र धनुष अभियान के तहत थानाध्यक्ष कुड़वार अरविन्द कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में निकली पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता,बीते 14 तारीख की रात रावनिया पश्चिम में स्तिथ शिव ज्वैलर्स की दुकान पर धावा बोलते हुए शातिर चोरो ने उड़ाए थे लगभग लाखो के समान,गश्त पर निकले थानाध्यक्ष को मय मुखबिर शातिर चोरो को देखे जाने की मिली सूचना,अपनी टीम का कुशल नेतृत्व करते हुए थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय ने घेराबन्दी कर असरोगा पावर हाउस टोल प्लाजा के करीब से गिरफ्तार करने में पाई सफलता,गिरफ्तार शातिर चोरो से पुलिस ने 18 जोड़ी पायल सफेद धातु पैक,8 जोड़ी पायल सफेद धातु बिना पैक,1 पायल सफेद धातु पुरानी,घुघरु सफेद धातु (128 ग्राम),कान की पेंच (217 ग्राम),काली व पीली रंग 6 गुरियादार माला,माला जोड़ने 2 पैकेट पेंच पीली को पुलिस ने किया है बरामद,चोरी की सूचना मिलने के बाद से ही थानाध्यक्ष की टीम लगातार चोरो की गिरफ्तारी के लिए कर रही थी गश्त, गिरफ्तार चोरो की अब्दुल कलाम पुत्र इम्तियाज सैय्यद,मोनू अली पुत्र नियाज़ अली,अब्दुल कलाम पुत्र अब्दुल खालिक निवासी शाहपुर सरकंडेडीह थाना धंमौर व जावेद अली पुत्र स्व इम्तियाज सैय्यद बदलापुर जिला जौनपुर के रूप में हुई है पहचान,गिरफ्तार सभी शातिर चोरो को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुटी,गिरफ्तारी में उप निरीक्षक शास्त्राजित प्रसाद,कांस्टेबल इमरान अहमद,दिनेश कुमार,आमिर फिरदौस की रही अहम भूमिका।