प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

लूटपाट करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार

लखनऊ। 13 दिसंबर (naughty) को गुडंबा मिश्रपुर में ज्वैलर्स के साथ लूटपाट घटना में पकड़े गए उड़ीसा के बदमाशों ने अंजाम दिया था। इनके पास से लाखों के जेवर और नकदी भी बरामद (naughty) हुई है।उड़ीसा के साथ यूपी के कई जिलों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने से कई दिनों बाइक से रेकी करते उसके बाद मौक़ा मिलते ही वारदात को अंजाम देकर भाग जाते थे।

http://खड़े ट्रेलर से टकराई बाइक

पूछताछ में जानकारी हुई इन लोगों ने 13 दिसंबर को सर्राफ से हुई लूट की घटना को अंजाम दिया था। गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक पर भाग रहे चार लोगों को पकड़ा गया। बाइक पर नंबर प्लेट न होने पर रोकने का प्रयास किया गया था। चारों लुटेरे उड़ीसा से रांची तक बाइक से बस पर बाइक लादकर प्रयागराज आये। फिर बाइक से लखनऊ तक आए।

http://NEET UG 2022 : स्ट्रे वैकेंसी राउंड में आरक्षण नहीं देने पर, क्रिसमस पर्व पर सुनवाई

इनके पास से गुडंबा और कानपुर के नौबस्ता में लूट के जेवरात, नकदी और लूट में प्रयुक्त दो बाइक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में लुटेरों ने शहर में आने के बाद OLX के माध्यम से बाबा हास्पिटल के पास मटियारी चिनहट पर रूम लेकर रहने लगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button