टीम इंडिया (Team India)में चुन तो लिए गए 4 खिलाड़ी

श्रीलंका के खिलाफ टी20 : टीम इंडिया (Team India) नए साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से करने जा रही है. दोनों देशों के बीच 3 टी20 की सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच 3 जनवरी को है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या की अगुआई में युवा खिलाड़ियों से भरी 16 सदस्यीय टीम चुनी है. लेकिन, इसमें 4 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें टी20 सीरीज में शायद ही मौका मिल पाए.
भारतीय क्रिकेट टीम पिछले साल की तरह इस बार भी नए साल की शुरुआत से ही एक्शन में नजर आने लगेगी. 3 जनवरी से टीम इंडिया 3 टी20 की सीरीज में श्रीलंका की मेजबानी करेगी. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने जो टीम इंडिया चुनी है, उसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार और दिनेश कार्तिक जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं हैं. 16 सदस्यीय टीम में काफी युवा खिलाड़ी शामिल हैं और हर खिलाड़ी ने मैदान में अपनी उपयोगिता साबित की. हालांकि, टीम मैनेजमेंट सभी खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दे पाए. ऐसा मुश्किल दिख रहा है. कम से कम 4 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें इस टी20 सीरीज में शायद ही मौका मिले.
बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया है और सूर्यकुमार यादव को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है. उनके अलावा ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया है. हालांकि, संजू सैमसन भी इस टीम में शामिल हैं, जो विकेटकीपिंग कर सकते हैं. यह कुछ खिलाड़ी हैं, जिनका खेलना पूरी सीरीज करीब-करीब तय है. अब आपको बताते हैं, उन खिलाड़ियों का नाम, जिन्हें इस सीरीज में शायद ही मौका मिले.
इस लिस्ट में शिवम मावी पहला नाम है. आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में मावी को हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस ने मोटी कीमत में अपने साथ जोड़ा था और इस साल उनका घरेलू क्रिकेट में भी प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए 7 मैच में 4.15 की इकोनॉमी रेट से कुल 14 विकेट लिए थे जबकि रणजी ट्रॉफी में अबतक 3 मैच में ही इस पेसर ने 13.81 की औसत से कुल 16 विकेट लिए हैं. इसी प्रदर्शन को देखते हुए मावी को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया. हालांकि, उनके प्लेइंग-XI में जगह बनाना आसान नहीं.
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और उमरान मलिक को भी शामिल किया है. ऐसे में इन 3 तेज गेंदबाजों की मौजूदगी में मावी को मौका मिलना मुश्किल है. क्योंकि इन तीनों ही गेंदबाजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक अच्छा प्रदर्शन ही किया है. अगर इन तीनों में से कोई गेंदबाज चोटिल होता है, तो टीम मैनेजमेंट शायद मावी के साथ जाए. वो भी तभी संभव है जब भारतीय टीम 3 तेज गेंदबाजों के साथ खेलने उतरे.
राहुल त्रिपाठी लंबे वक्त से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में भी महाराष्ट्र के लिए 8 मैच में 3 शतक और 2 अर्धशतक की बदौलत 524 रन बनाए थे. वहीं, सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भी राहुल ने 6 मैच में 143 के स्ट्राइक रेट से 166 रन बनाए थे. वहीं, पिछले आईपीएल में भी उन्होंने 158 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए थे. इसके बाद ही उन्हें पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था. लेकिन, प्लेइंग-XI में मौका नहीं मिला. वो जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के खिलाफ चुनी गई वनडे सीरीज में भी थे. लेकिन मौका नहीं मिला.
राहुल को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. लेकिन, इस सीरीज में भी उनको मौका मिले, इसकी संभावना कम ही है. क्योंकि टीम में पहले से ही सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, शुभमन गिल जैसे बैटर हैं, जिनका प्रदर्शन इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा रहा है.
ऋतुराज गायकवाड़ का भी इस साल घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन दमदार रहा है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए 5 मैच में 220 की औसत और 4 शतकों की बदौलत 660 रन बनाए. घरेलू सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भी उनका बल्ला जमकर बोला. 6 मैच में 59 की औसत और 147 की स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए. इसी वजह से उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज की टीम में चुना गया.लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में वो अबतक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं. उन्होंने अबतक 9 टी20 में 135 रन बनाए हैं जबकि 1 वनडे में उनके बल्ले से 19 रन निकले हैं.
ऋतुराज टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और टॉप ऑर्डर में ईशान किशन के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए टीम मैनेजमेंट रोहित की गैरहाजिरी में उनसे ओपनिंग करा सकता है. किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में दोहरा शतक ठोका था. गिल ने भी 15 वनडे में 600 से अधिक रन बनाए हैं. ऐसे में गिल को किशन के साथ पारी की शुरुआत का जिम्मा दिया जा सकता है.ऐसे में गायकवाड़ को सीरीज में शायद ही मौका मिले.
बंगाल के पेसर मुकेश कुमार इससे पहले भी भारतीय टीम के लिए चुने गए हैं. उन्हें, टी20 विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया था. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पहले से ही टीम में उमरान मलिक, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज शामिल हैं. ऐसे में अगर कोई गेंदबाज चोटिल होता है तो ही मुकेश को मौका मिल सकता है.