अपराध

ओटी तकनीशियन को प्लाट दिलाने की डील कर 4.71 लाख हड़पे

देहरादून 8 जुलाई (आरएनएस) – निजी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के तकनीशियन को कोल्हूपानी, प्रेमनगर में जमीन दिलाने की डील कर 4.71 लाख रुपये हड़प लिए गए। धोखाधड़ी को लेकर हरीश चंद्र हाल निवासी चंद्रलोक कॉलोनी दिलाराम ने तहरीर दी। कहा कि विकास कुमार कसाना निवासी किशनपुर और अमरजीत समरा निवासी शिवालिक अपार्टमेंट कैनाल रोड ने प्लाट दिलाने की डील की। 16 सितंबर 2021 को प्लाट का एग्रीमेंट हो गया। पीडि़त ने एडवांस 4.71 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। आरोप है कि इसके बाद जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई। पीडि़त को बाद में पता लगा कि आरोपियों ने फर्जी दस्तोजव दिखाकर उससे रकम ली। प्रेमनगर थानाध्यक्ष दीपक रावत ने बताया कि तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

उदयपुर में आज को कर्फ्यू में 19 घंटे की ढील !

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button