फर्जी तरीके से कागजी बाजीगरी कर 4.5 करोण रूपए ,शासकीय धन की बंदरबांट
वाराणसी -: लखनऊ वाया जौनपुर-सुल्तानपुर- राष्ट्रीय मार्ग(एन0एच0-731)मार्ग व मछलीशहर से भदोही वाया जंघई मार्ग(एन•एच•-135-ए-बाईपास) के मार्ग निर्माण मे 46 काश्तकारो ने 20 नीजी बैंको मे फर्जी खाता खोलकर , लापरवाह / जिम्मेदार अधिकारियो की घोर उदासीनता के चलते फर्जी तरीके से कागजी बाजीगरी कर 4.5 करोण रूपए ,शासकीय धन की बंदरबांट कर लिया गया है।इस गंभीर वित्तीय अनियमियता के मामले की जांच तेज-तर्रार/जनप्रिय जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड ने एक व्यक्ति की शिकायत पर बीते 22अगस्त-2024 को सीएलए कार्यालय के पत्रावलीयो का गहन निरीक्षण करने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम(आई•ए•एस•)को दिया था,जिनकी निष्पक्ष जांच मे जौनपुर जनपद मे शासकीय धन का यह बडा घोटाला उजागर हुआ है।
इस बडे घोटाले की निष्पक्ष जांच किए जाने पर जिले के प्रबुद्धजनो ने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड( IAS) व मुख्य विकास अधिकारी साई सीलम तेजा( IAS) के कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। मुख्य विकास अधिकारी के मुताबिक जनपद के चार तहसीलो क्रमश: सदर,बदलापुर,मडियाहू, मछलीशहर के 14 गावो मे जांचोपरान्त साढे 04करोण ऐश रूपए का घोटाला किया गया है। जांच की जद मे आए मे आए 5 लोगो के विरुद्ध जिलाधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
डीएम ने इतना गम्भीर मामले मे मुख्य राजस्व अधिकारी पर,शासकीय कार्यो मे लापरवाही मानते हुए शासन को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया है। इस मामले मे अभी तक 20लोगो ने निजी बैंको मे फर्जी खाते खोला है,इसमे 46 काश्तकारो को अनियमित भुगतान कर शासकीय धन का गमन किया गया है,जो जांच एव कार्यवाही का बिषय है। डीएम ने इस गंभीर विद्या में अनियमित के प्रकरण में कानून को संतोष तिवारी कंप्यूटर ऑपरेटर हिमांशु शर्मा ,अनिल व बदलापुर के पूरा मुकुंद निवासी शिक्षा विभाग के अनुदेशक राहुल सिंह व बदलापुर के ही मिर्शादपुर के निवासी प्रीतम उर्फ मुलायम के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया ह