main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंराज्यराष्ट्रीयहेल्‍थ

भारत में कोरोना के 3,714 नए मामले, 7 मौतें

नईदिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,714 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं एक दिन पहले यहां इसी अवधि में 4,518 मामले दर्ज किए गए थे। इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार की दी है।

इसी बीच कोरोना की वजह से 7 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,24, 708 हो गई है। वहीं सक्रिय मामले बढ़कर 26,976 हो गए हैं, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.06 प्रतिशत है।

कुपवाड़ा में पाकिस्तानी समेत लश्कर के 2 आतंकी ढेर

इसी अवधि में 2,513 रोगियों के ठीक होने के बाद रिवकर होने वाले रोगियों की कुल संख्या 4,26,33,365 हो गई। इससे रिकवरी दर 98.72 प्रतिशत है। साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 3,07,716 टेस्ट किए गए जिससे किए गए टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 85.32 करोड़ से अधिक हो गई।

मंगलवार की सुबह तक, भारत देश का कोरोना का टीकाकरण कवरेज 194.27 करोड़ से अधिक हो गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button