35,000 महिलाओं से संबंध रखने वाले राष्ट्रपति कौन ?

फिदेल कास्त्रो ने अपने देश पर सबसे लंबे समय तक राज किया था. वह कैरेबियाई सागर स्थित देश क्यूबा के प्रधानमंत्री थे, इसके बाद राष्ट्रपति भी रहे. उनके बारे में कहा जाता है कि उनके 82 साल की उम्र तक 35,000 महिलाओं से संबंध थे. उन पर बनी एक डॉक्युमेंट्री में इस बात का जिक्र किया गया है.वो रोजाना दिन में करीब दो महिलाओं के साथ संबंध बनाते थे. करीब चार दशकों से भी ज्यादा समय तक यह सिलसिला चलता रहा था. साल 1959 में क्रांति के माध्यम से फिदेल कास्त्रो अमेरिकी पिट्ठू फुल्गेंकियो बतिस्ता की तानाशाही को ध्वस्त कर सत्ता में आए थे.
फिदेल कास्त्रो को कम्युनिस्ट क्यूबा का जनक माना जाता था. ब्रिटेन की महारानी और थाईलैंड के राजा के बाद फिदेल कास्त्रो दुनिया के तीसरे ऐसे राष्ट्राध्यक्ष थे, जिन्होंने सबसे लंबे समय तक अपने देश पर शासन किया था. वह साल 1959 से साल 1976 तक क्यूबा के प्रधानमंत्री रहे थे. इसके बाद साल 1976 से साल 2008 तक देश के राष्ट्रपति रहे थे.
फिदेल कास्त्रो का 25 नवंबर, 2016 को 90 साल की उम्र में निधन हुआ था. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है. उन्होंने यह रिकॉर्ड भाषण देकर बनाया था. 29 सितंबर, 1960 को उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में सबसे लंबा 4 घंटे 29 मिनट का भाषण दिया था. 7 घंटे 10 मिनट का उनका सबसे लंबा भाषण क्यूबा में साल 1986 में रिकॉर्ड किया गया था.
उन्होंने हवाना में कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस के एक कार्यक्रम में इतना लंबा भाषण दिया था. उनकी गाय के नाम भी एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज है. उनकी गाय के नाम सबसे ज्यादा दूध देने का रिकॉर्ड दर्ज है. एक दिन में 110 लीटर दूध देने का रिकॉर्ड इस गाय ने अपने नाम किया था. उनकी गाय को उब्रे ब्लांसा के नाम से जाना जाता था.