रोजगार मेले में 35 अभ्यर्थी चयनित, 21 मई को अगला कैम्पस ड्राइव !

लखनऊ -: ( 17 मई 2025 ) -: मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज, लखनऊ में हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। प्रशिक्षार्थियों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित इस मेले में कुल 39 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इनमें से 38 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए अर्ह पाए गए और अन्ततः 35 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
राजकीय आईटीआई अलीगंज के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि कम्पनी के प्रतिनिधियों से अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को अवसर देने का अनुरोध किया गया था। उन्होंने रोजगार उपलब्ध कराने के इस प्रयास की सराहना की। संस्थान के ट्रेनिंग, काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी एम.ए. खाँ ने जानकारी दी कि चयनित अभ्यर्थियों को थ्ज्म् श्रेणी में 17,776 प्रतिमाह वेतन तथा अप्रेंटिस श्रेणी में ₹16,100 प्रतिमाह मानदेय और अन्य सुविधाएं कम्पनी द्वारा प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी इस मेले में शामिल नहीं हो सके, वे दिनांक 21 मई 2025 को राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ में आयोजित होने वाले अगले कैम्पस ड्राइव में प्रतिभाग कर सकते हैं।