343 कार्टून विदेशी शराब जब्त
बेतिया. सरकार और पुलिस की सख्ती के बावजूद बिहार में शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में दिल्ली से लाए जा रहा एक ट्रक विदेशी शराब पकड़ा है. जब्त किये गए शराब का मूल्य बारह लाख रुपया से अधिक है. बेतिया-मोतिहारी नेशनल हाइवे 727 पर मझौलिया थाना क्षेत्र के नानोसती चौक के पास मद्य निषेध विभाग पटना और मझौलिया थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक ट्रक विदेशी शराब बरामद किया है. शराब कारोबारी साइलेंट जेनरेटर की आड़ में विदेशी शराब को ट्रक में भर कर बेतिया ला रहे थे. लेकिन पुलिस प्रशासन ने शराब तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए ट्रक को रोक कर विदेशी शराब को जब्त किया.
पुलिस के मुताबिक पश्चिम बंगाल नंबर का यह ट्रक दिल्ली से बेतिया होते हुए मोतिहारी की तरफ जा रहा था. इसके अंदर शराब को तीन-तीन साइलेंट जेनरेटरों के कवर में छिपा कर रखा गया था. पुलिस ने ट्रक को रोक कर उसमें रखे 343 कार्टून विदेशी शराब को बरामद किया. बताया जा रहा है कि मद्य निषेध विभाग की टीम ट्रक का पीछा कर रही थी. जैसे ही ट्रक मझौलिया थाना क्षेत्र स्थित नानोसती चौक के पास पहुंचा पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम ने उसे रोका. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है.
गिरफ्तार ट्रक चालक का नाम गुरूविंदर सिंह है जो चंढ़ीगढ़ का रहने वाला है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस की मानें तो जब्त विदेशी शराब चंडीगढ़ का बना हुआ है.