उ.प्र. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतगर्त विभिन्न क्षेत्र में 3393 करोड़ का किया गया इन्वेस्ट
मैनुपरी,पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह उ.प्र. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतगर्त होटल अरोमा पाॅम में जनपद में वृहद स्तर पर निवेश की संभावनाओं के दृष्टिगत इन्वेस्टर्स समिट-2023 में जनपद के अलावा आगरा, दिल्ली, जयपुर के 88 निवेशकों से खाद्य एवं प्रसंस्करण, सोलर एनजीर्, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पशुपालन, बायोफील्ड, शिक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स, पोल्ट्री, रियल स्टेट होटल, कृषि, डेयरी आदि क्षेत्र में 3393 करोड़ का एम.ओ.यू. किया गया। समिट में सम्मलित होने के लिए जयपुर राजस्थान की कंपनी रे पावर इंफ्रा प्राइवेट लि. की ओर से कंपनी के मयंक शर्मा ने बताया कि कंपनी प्रदेश में 2000 करोड़ की लागत का 500 कि.वा. का सौर ऊर्जा संयत्र सोलर पाकर्, प्रोजेक्ट स्थापित करने हेतु एम.ओ.यू. किया गया, संयत्र की स्थापना से जनपद बिजली उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिभर्र बनने की और अग्रसर होगा। खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में रू. 451.10 करोड के 31 निवेश प्रस्ताव, सोलर इनर्जी में रू 2025 करोड़ के 03 निवेश प्रस्ताव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में रू. 11.98 करोड़ के 06 निवेश प्रस्ताव, पशुपालन के क्षेत्र में रू. 3.56 करोड के 02 निवेश प्रस्ताव, वायो फ्यूल के क्षेत्र में रू. 175 करोड के 03 निवेश प्रस्ताव, शिक्षा के क्षेत्र में रू. 256.19 करोड़ के 20 निवेश प्रस्ताव, इलक्ट्रानिक्स के क्षेत्र में रू. 52 करोड़ के 02 प्रस्ताव, पॉल्ट्री क्षेत्र में रू. 456 करोड के 03 निवेश प्रस्ताव, रियल स्टेट, होटल और एग्रीकल्चर माकेर्ट में 16 करोड के 05 प्रस्ताव, डेयरी प्रोडक्ट में रू. 18 करोड के 02 प्रस्ताव, फनीर्चर, एडेसिब, स्पोर्ट्स, लंदर, ब्रिक्स, आयरन फॅब्रीकेशन, मत्सय पालन के क्षेत्र में रू 42.15 करोड के 08 प्रस्ताव तथा कोल्ड स्टोरेज के क्षेत्र में रू. 77.75 करोड के 04 प्रस्ताव प्राप्त हुये हैं।
एसपी पूर्वी धर्म सिंह मारछाल ने नहटौर कोतवाली का किया वार्षिक निरीक्षण
जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि सुमित चैहान द्वारा सुगर मिल स्थापना हेतु रू. 205 करोड़, अमित पाण्डेय द्वारा टैक्नीकल ऐजूकेशन हेतु रू. 150 करोड़, प्रमोद कुमार सिंह द्वारा वायो सीएनजी हेतु रू. 100 करोड़, प्रयांशू यादव द्वारा इलैक्ट्रिक केबिल हेतु रू. 50 करोड़, अनिल अग्रवाल द्वारा वासमती चावल हेतु रू. 50 करोड़, उज्जवल गोयल द्वारा वायो फ्यूल निवेश हेतु रू. 50 करोड़, पियूष चन्देल द्वारा पोटेटो, मनोज कुमार सिंह द्वारा एग्रो प्रोडक्ट हेतु रू. 49-49 करोड़, अमित अग्रवाल द्वारा वासमती राइस हेतु रू. 35 करोड, शिक्षा के क्षेत्र में अमित पाण्डेय द्वारा 150 करोड़, स्तुति गुप्ता द्वारा रू. 25 करोड़, डा. राम मोहन, कुसुम मोहन द्वारा रू. 20 करोड़, डा. उपानन्द रू. 14 करोड़, नरेन्द्र यादव, यदुवंश कुमार, स्वेता मिश्रा, अभिषेक चैहान, नरेन्द्र यादव, साधना, राजू यादव द्वारा 04-04 करोड़, डा. अशोक कुमार द्वारा 03 करोड़, सुमित सिंह द्वारा 2.7 करोड़, सिद्धांत कुमार निषाद, एस.के. तिवारी 2.5-2.5 करोड़, अंशुमन सिंह द्वारा 02 करोड़, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अंशराज हाॅस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर, चन्द्र कमल फाॅमेर्सी महाविद्यालय बिछवां द्वारा 2.5-2.5 करोड़, श्रीराम काॅलेज ऑफ फाॅमेर्सी द्वारा 2.98 करोड, आदशर् राष्ट्रीय ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूशन द्वारा 03 करोड, शिवानी हाॅस्पीटल द्वारा 01 करोड़, पशुपालन के क्षेत्र में अनीता एंड रानी पाॅल्ट्री फॉर्म द्वारा 2.56 करोड़, अरूणा मत्स्य पालन केन्द्र द्वारा 01 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किये।
उन्होने बताया कि न्यू कृष्णा ग्रीन इनर्जी द्वारा 20 करोड़, आईशा फाउण्डेशन द्वारा 05 करोड़, फूड प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में ग्रीन्स एग्रो इण्डिया प्रोड्यूसर कम्पनी लिमि. महाराजा एग्रो लिमि. द्वारा 50-50 करोड़, कपिल मुनि एग्रो फूड द्वारा 49 करोड, कोल्ड स्टोरेज में एस.एस.आर.टी. स्टोरेज एंड आईस फैक्टरी हेतु रू. 15 करोड़, आशा कोल्ड स्टोरेज हेतु रू 10.5 करोड़, चन्देल कोल्ड स्टोरेज हेतु 49 करोड़, भगवती कोल्ड स्टोरेज हेतु रू. 3.25 करोड़, रियल ई-स्टेट में राहुल भारतीय द्वारा रू. 01 करोड़, होटल व्यवसाय हेतु उज्जवल गोयल द्वारा रू.10 करोड़, एग्रीकल्चर माकेर्ट के क्षेत्र में तेजेन्द्र प्रताप सिंह को 05 करोड़ डेयरी प्रोडक्ट के क्षेत्र में अरूण कुमार द्वारा रू. 14 करोड़, गोपाल यादव द्वारा 04 करोड, बायो फ्यल्स में डा. प्रमोद कुमार सिंह द्वारा 100 करोड़, उज्ज्वल गोयल द्वारा रू. 50 करोड़, प्रियाशू महेश्वरी द्वारा रू. 25 करोड़ के निवेश प्रस्ताव उपलब्ध कराये गये हैं।