main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

सपा उम्मीदवार सबोध यादव व उनके 15 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज

 

सांसद के भतीजे राहुल राजपूत पर जानलेवा फायरिंग व अपहरण के प्रयास का मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद । जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चल रहे शह औऱ मात के खेल में बुधवार को सपा प्रत्याशी डॉक्टर सुबोध यादव व उनके समर्थकों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराई गई है।

कमाल गंज थाने में भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे राहुल राजपूत ने डॉ सुबोध यादव, उमेश यादव एवं 14-15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपहरण के प्रयास व जानलेवा फायरिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि सांसद मुकेश राजपूत ने सोमवार को खुदागंज निवासी पार्टी कार्यकर्ता नवल पाल को किसी जरुरी कार्य से बुलाने के लिए भतीजे राहुल राजपूत को भेजा था।

सांसद मुकेश राजपूत ने नवल को लाने के लिए अपनी सफारी कार व गनर विकास शाक्य को साथ भेजा था। ड्राइवर आलोक कुमार गाड़ी चला रहा था जब गाड़ी कमालगंज के आगे रामलीला मैदान के पास से गुजर रही थी। उसी समय वहां पहले से घात लगाए बैठे चार पांच गाड़ियों से सुबोध यादव, उमेश यादव 14-15 अज्ञात असलाधारी लोग गाड़ियों से उतरे। राहुल ने बिजली व गाड़ियों की रोशनी में उन्हें अच्छी तरह देखा और सामने आने पर पहचान सकते हैं। जैसे ही राहुल अपनी गाड़ी से नीचे उतरे उन लोगों ने गाड़ी में सांसद मुकेश राजपूत को समझकर सांसद को गालियां देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। लेकिन जैसे ही उन्होंने सांसद के बदले भतीजे राहुल को देखा तो पकड़ कर जान से मारने की नियत से खींचकर अपनी गाड़ी में डालने का प्रयास किया।

उसी समय राहुल को बचाने गनर गाड़ी से नीचे उतरा, गनर को देखकर सुबोध यादव, उमेश यादव व उनके साथियों ने राहुल पर जान से मारने की नियत से फायर किए। तभी ड्राइवर ने गाड़ी मोड़कर भगा दी। राहुल राजपूत भागकर गाड़ी में बैठ गए। किसी तरह अपनी जान बचाई।

रिपोर्ट में राहुल ने कहा है कि उसके ताऊ सांसद मुकेश राजपूत पंचायत चुनाव के संयोजक होने के कारण सुबोध यादव उनसे व हमारे परिवार के लोगों से रंजिश मानते हैं। सांसद के पूरे परिवार को जान माल का पूरा खतरा है। घटना के बाद कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला चौबदारान निवासी राहुल राजपूत फर्रुखाबाद सांसद के आवास पर गए और उन्हें पूरी घटना से अवगत कराया। राहुल ने बीती शाम रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी। जिसका अभियोग बुधवार को दर्ज कर लिया गया।

कमालगंज के इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि सुबोध यादव उमेश यादव व 14-15 लोगों के विरुद्ध सांसद के भतीजे राहुल राजपूत पर जानलेवा फायरिंग व अपहरण के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमें की जांच अभय प्रताप सिंह कर रहे हैं। जिले की पुलिस डॉ. सुबोध यादव को गिरफ्तार करने के लिए सक्रिय हो गई है। पत्रकार शरद कटियार ने डॉ.सुबोध यादव तथा उमेश यादव आदि के विरुद्ध जानलेवा फायरिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें अभद्र भाषा का प्रयोग करने की बात कही गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button