300 यूनिट फ्री बिजली और बकाया माफ सिर्फ आम आदमी पार्टी कर सकती है: संजय सिंह
लखनऊ। आम आदमी पार्टी यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा उत्तर प्रदेश की जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री, बकाया माफ किसानों को फ्री बिजली और 24 घंटे बिजली सिर्फ आम आदमी पार्टी ही दे सकती है हमने दिल्ली में लोगों को फ्री बिजली उपलब्ध कराई है जिनके आज भी जीरो बिल आ रहे हैं।
केजरीवाल की फ्री बिजली गारंटी से घबराकर दूसरे राजनीतिक दल फ्री बिजली देने का वादा करके जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी चुनाव के समय बिजली के आधे दाम कर चुनावी लाभ लेना चाहती है। संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी पिछले 2 से 3 महीने पहले ही बिजली अभियान चलाकर गारंटी कार्ड जनता से भरवा चुकी है जिसमें लाखों लोगों ने बिजली गारंटी कार्ड भरे हैं।
यूपी में आप के आने से सत्ता के केंद्र में आ रहे हैं जनता के बुनियादी मुद्दे: सभाजीत सिंह
बिजली गारंटी कार्ड विधानसभाओं में कार्यकर्ता अभी भी भरे जा रहे हैं। बिजली गारंटी कार्ड भरवाने के लिए बड़ी-बड़ी जनसभाएं की जा चुकी है पैदल यात्रा निकाली जा चुकी है। आम आदमी पार्टी का वादा सिर्फ वादा नहीं है केजरीवाल गारंटी है सरकार बनने के बाद हर कीमत पर जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।
बकाया बिजली का बिल माफ किया जाएगा किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली दी जाएगी और 24 घंटा बिजली उपलब्ध कराई जाएगी यह काम सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी कर सकती है इसलिए जनता से अपील है कि ऐसे किसी बहकावे में ना आएं।
भारत में 50 फीसद किशोरों को लगी वैक्सीन
इसके साथ ही हमारा वादा है कि प्रदेश में सरकार बनने पर हम बकाया बिजली बिलों की होलिका जलाएंगे। उन्होंने बताया कि फ्री बिजली गारंटी अभियान को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। लोग पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मांगकर गारंटी फार्म भरकर अभियान को अपना समर्थन जता रहे हैं।