उत्तर प्रदेश
112 नंबर की ट्रेनिंग पर 3 पुलिस जवानों को आगरा किया गया रवाना !

मैनपुरी ( 17 मई 23 ) जनपद के थाना क्षेत्र के कोसमा पुलिस चौकी पर तैनात 3 कांस्टेबलों मैं अंकित चौधरी आकाश शर्मा कुलदीप सिंह इन जवानों की कार्य कुशलता को देखते हुए इन्हें 112 डायल नंबर टीम की ट्रेनिंग के लिए चयनित किया गया इन जवानों को 16 मई 2023 को स्टॉप के सभी जवानों ने फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया उसके बाद सभी जवानों ने तीनों भाइयों को ट्रेनिंग के लिए आगरा रवाना किया गया विदाई समारोह में शामिल थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह चौकी इंचार्ज कोसमा अभिमन्यु सिंह मलिक उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार बनवारी लाल यादव कांस्टेबल नाहर सिंह रजनीश अजय कुमार चाहर रोहित शर्मा पुष्पेंद्र भदौरिया रमेश हलवा स्टाफ शामिल रहा।