मनोरंजन

3 बार 1 ही नाम से बनी 3 फिल्में  (फिल्में)

नई दिल्ली. डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ने बॉलीवुड को एक्शन से लेकर रोमांटिक और कॉमेडी सभी तरह की फिल्में  (फिल्में) दी और दर्शकों का मनोरंजन किया. ‘जंजीर’, ‘नमक हलाल’, ‘लावारिस’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘शराबी खून पसीना’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘मुकद्दर का सिंकदर’ उनकी सुपरहिट फिल्में हैं. इस फिल्म के अलावा उन्होंने एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई थी जो साल 1976 में रिलीज हुई थी.

प्रकाश मेहरा की वो फिल्म काफी एंटरटेनिंग थी. उस फिल्म का नाम ‘हेरा फेरी’ था. यह एकदम मसाला फिल्म थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन , सायरा बानो , विनोद खन्ना , सुलक्षणा पंडित , श्रीराम लागू और असरानी ने अभिनय किया था. यह पहली बार जब ‘हेरा फेरी’ नाम से कोई फिल्म बॉलीवुड में आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो, 1.6 करोड़ में बनी ये फिल्म जब बॉक्स ऑफिस पर आई तो इसने 6 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.

अमिताभ बच्चन-विनोद खन्ना की इस ब्लॉकबस्टर को एक बार फिर से करीब 30 साल बनाया गया है. साल 2000 में एक बार फिर से ‘हेरा फेरी’ नाम से एक फिल्म आई. इस बार इस फिल्म में अमिताभ बच्चन-विनोद खन्ना नहीं थे. इस बार इस फिल्म में अक्षय कुमार सुनील शेट्टी और परेश रावल थे. फिल्म बेहद एंटरटेनिंग थी. इस बार इस फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था. इस बार इस फिल्म को प्रियदर्शन ने करीब 7 करोड़ के बजट में बनाया था.फिल्म ने एक बार फिर से अपने बजट से अधिक कमाई कर दर्शकों पर छा गई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ अधिक कमाई कर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

साल 2000 में मिली ‘हेरा फेरी’ की बंपर सफलता के बाद एक बार इसे एक तीसरे डायरेक्टर ने इसे बॉक्स ऑफिस पर भूनाने की कोशिश की. इस बार इसे नीरज वोरा ने अपने तरीके से इसे पर्दे पर लाए और सफल साबित हुए. इस बार उन्होंने नाम के टाइटल में थोड़ा बदलाव किया था. उन्होंने ‘हेरा फेरी’ से ‘फिर हेरा फेरी’ कर दिया था जबकि फिल्म के सितारे वहीं थे जो 2000 में थे. इस बार भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘फिर हेरा फेरी’ 18 करोड़ में बनी थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ का बिजनेस किया था. बता दें कि ‘फिर हेरा फेरी’ साल 2006 में आई थी.

बता दें कि ‘फिर ‘हेरा फेरी’ (1976), ‘हेरा फेरी’ (2000), ‘ फिर हेरा फेरी (2006)’ के बाद एक बार फिर से ‘हेरा फेरी -3’ का अनाउंसमेंट हो चुका है. कॉमेडी ड्रामा ‘हेरा फेरी’ फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खबर है कि इस बार आने वाली इस फिल्म में कार्तिक आर्यन भी अक्षय कुमार ,सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ दिखने वाले हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button