परिवार के 3 सदस्यों ने खाया ‘जहर’ (3-सदस्यों)
भुवनेश्वर. ओडिशा के बारगढ़ जिले में रविवार को एक बड़ी ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां एक परिवार के तीन सदस्यों (3-सदस्यों) ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया. इस घटना में भाई-बहन की मौत हो गई जबकि उनकी मां की गंभीर हालत बनी हुई है और अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बाबत पुलिस ने जानकारी दी है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना ‘विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस’ पर सोहेला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मास्टरपाड़ा में हुई. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुमुदिनी साहू, उनके बेटे बंसीधर साहू और बेटी सुवर्णा महाजन ने अपने आवास पर कथित तौर पर जहर खा लिया.
पहले खुद खाया जहर, फिर पत्नी, मां और 2 बेटियों को खिलाया, शख्स की मौत, 4 की हालत स्थिर
उन्होंने कहा कि परिवार के तीनों सदस्यों ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और जहर खा लिया. अधिकारी ने कहा कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां बंसीधर और सुवर्णा की मौत हो गई जबकि कुमुदनी उपचाराधीन हैं.
पंजाब में भी 5 सदस्यों ने खा लिया था जहरीला पदार्थ, घर के मुखिया की मौत
गौरतलब है कि पिछले माह अगस्त में भी पंजाब (Punjab) के फगवाड़ा के संगतपुर गांव में एक परिवार के 5 सदस्यों द्वारा जहरीला पदार्थ खाने के बाद परिवार के मुखिया की मौत हो गई. जबकि 4 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक की पहचान हरदीप सिंह वालिया (40) के तौर पर हुई थी. जबकि उनकी मां कुलदीप कौर (77), पत्नी रुचि वालिया (38) और बेटियों नूर (9) और रुबानी (13) का इलाज जालंधर के एक अस्पताल में किया गया. बताया गया कि हरदीप सिंह वालिया पर लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी का केस दर्ज था.