
मध्यप्रदेश (3 inches of water) में इस साल अबतक जमकर बारिश हुई है। जुलाई के बाद अगस्त में भी मानसून की जोरदार झड़ी लगी रही। 22 अगस्त को भोपाल और सागर समेत प्रदेश के कई इलाकों में हुई जोरदार बारिश (3 inches of water) तो कोई नहीं भूल सकता।
इसके अलावा 14 और 15 को भी प्रदेश में जमकर पानी गिरा था। 48 घंटों के दौरान करीब 3 इंच बारिश हुई थी। 2021 में जुलाई में 13 और अगस्त में 11 इंच बारिश हुई थी। हालांकि साल 2014 से 2018 तक जुलाई में अगस्त की तुलना में काफी अधिक बारिश हुई थी।
उसके बाद बाद से 2021 को छोड़कर अगस्त में जुलाई की तुलना में काफी ज्यादा पानी गिरा। अगस्त में 5 दिन में आधे से ज्यादा पानी सिर्फ 5 दिन में ही गिर गया था। बीते 10 साल में चौथी बार अगस्त में सबसे ज्यादा बारिश हुई है।
अब तक प्रदेश में सामान्य तौर पर करीब साढ़े 12 इंच बारिश होना चाहिए थी, जबकि 17 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 4 इंच से भी ज्यादा है। वर्ष 2019 में सबसे ज्यादा 19 इंच बारिश हुई थी। अगस्त में 21 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक प्रदेश भर में 5 इंच से ज्यादा बारिश हुई।
इसमें 22 अगस्त को तो करीब डेढ़ इंच बारिश हुई थी। इसके अलावा साल 2013 और 2020 में करीब 18 इंच पानी गिरा था। इस बार जुलाई से एक इंच ज्यादा पानी अगस्त में गिरा। जुलाई में करीब 16 इंच बारिश हुई थी।
अगस्त में सबसे कम बारिश साल 2017 में 7 इंच हुई थी। बीते चार साल यानी साल 2018 से अगस्त में जुलाई से ज्यादा बारिश हो रही है। हालांकि पिछले साल वर्ष 2021 के अगस्त में जुलाई की तुलना में 2 इंच कम बारिश हुई थी।