
प्रदीप चौधरी मण्डल ब्यूरोचीफ
जनपद नैनीताल स्तर पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 10-10-2020 को थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस द्वारा तीन पेंटी (144 पव्वे) अंग्रेजी शराब के साथ 02 शराब तस्करो को चोरगलिया रोड़ रेलवे से गिरफ्तार किया है!
पुलिस कार्यवाही विवरण के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त चोरगलिया रोड़ के पास दो व्यक्ति अवैध शराब लेकर गोलापार बेचने जा रहे हैं जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्करों को धर दबोचा। उनके पास से गत्ते में रखी तीन पेंटी (144 पव्वे) अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पकड़े गये दोनों शराब तस्कर कुल्यालपुरा के निवासीगण है अभियुक्त गणो के खिलाफ थाना वनभुलपुरा में मुकदमा Fir no-367/20, धारा-60/72 आबकारी एक्ट दर्ज किया गया । आवश्यक कार्रवाई की जा रही है तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन टैम्पू को सीज किया गया है ।