उत्तर प्रदेश
आग लगने से 3 बीघे गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख !
फतेहपुर यूपी – (राजू गोस्वामी ) – जाफर गंज थाना क्षेत्र के ग्राम नया पुरवा मे बुधवार दोपहर बाद गन्ने के खेत पर कोई अज्ञात व्यक्ति शौच क्रिया के लिए गया था जिसने की बीड़ी पी कर वहां डाल दी पडे खरपतवार मे बीड़ी की चिंगारी से गन्ने के खेत पर सुलगते सुलगते बगल से सटे हुए गेहूं के खेत पर आग लग गई और आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे कि सुशील उमराव नया पुरवा के 3 बीघे खड़े गेहूं जलकर राख हो गए ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन गन्ने के खोई मे आग पर काबू नहीं पा सके मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के जरिए पूर्णतया आग पर काबू पाया गया और सभी ग्रामीणों ने राहत की सांस ली
जम्मू और कश्मीर में पाकिस्तान घुसपैठ के लिए ले रहे ड्रोन का सहारा