3 बच्चों के साथ मां कूएं में कूदी, तीनों बच्चों की मौत
उत्तर प्रदेश जौनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में एक मां अपने 3 बच्चों के साथ कुएं में कूद गई थी। 2 जुड़वा बच्चों की डूबने से तुरंत मौत हो गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह महिला को बचाया था। वहीं, बच्ची का शव भी 17 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सोमवार सुबह करीब 11 बजे निकाला जा सका है। बताते है कि अगहुआ गांव के रहने वाले छोटे लाल प्रजापति की बेटी अंतिमा अपने बच्चों को लेकर घर से 300 मीटर दूर कुएं की तरफ गई। सुनसान जगह पर महिला बच्चों समेत कुएं में कूद गई। इस दौरान कुएं के बगल में खेत में काम कर रहे कुछ लोगों की नजर पड़ी।
योगी के खिलाफ सभावती शुक्ला को टिकट…
ग्रामीण किसी तरह महिला को बचा पाए। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों जुड़वां बच्चों के शव को बाहर निकाला। 4 साल की बच्ची के शव को निकालने के लिए फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान वहां मौजूद अन्य ग्रामीण कुंए के अंदर जाकर किसी तरह 2 जुड़वा बच्चों के शव को बाहर निकाला था।
नहीं मिल रहा था शव-
4 साल की बच्ची का शव नहीं मिल रहा था। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इसी बीच टीम ने निर्णय लिया कि कुंए से पानी को निकाला जाए, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाए। टीम ने फाइटर पंप लगाकर कुएं से पानी निकालना शुरू किया। 2 फाइटर पंप से पानी निकाला गया, सुबह पानी का स्तर कम होने पर बच्ची का शव दिखाई दिया। इसके बाद शव को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों का कहना है कि महिला डिप्रेशन का शिकार थी।
2017 से उसका इलाज चल रहा था। सीओ मछलीशहर अतर सिंह ने बताया, विवाहिता अंतिमा अपने 3 बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई। इससे 2 जुड़वा बच्चों अनुज और अतुल की मौत हो गई। दोनों की उम्र 9 महीने थी। बच्ची का नाम त्रृशा था। इसकी उम्र 4 वर्ष थी। अंतिमा की शादी 5 साल पहले सिकरारा थाना क्षेत्र के चकमैथा डमरुआ निवासी सतीश के साथ हुई थी। अंतिमा का पति सतीश मुंबई में रहता है और प्राइवेट कंपनी में काम करता है।