उत्तर प्रदेश
3 अफसर डिपार्टमेंटल जांच के चलते चूके, यूपी के 13 पीपीएस आफिसर बने आईपीएस
लखनऊ.यूपी सरकार ने सोमवार को तेरह पीपीएस अफसरों को आईपीएस के पद पर प्रमोट किया।इस दौरान 3 अफसर डिपार्टमेंटल जांच के चलते पदोन्नित का लाभ नहीं ले पाए।जिन तेरह लोगों का प्रमोशन किया गया है, उनमें आईपीएस बनने वालों में रामपाल,अशोक कुमार,प्रमोद कुमार, संतोष कुमार सिंह,अमरेंद्र प्रसाद सिंह,डॉ.अखिलेश ,लल्लन सिंह, लल्लन यादव,महेंद्र यादव,अजय राय, राहुल यादवेंद्र, कमलेश्वरी चंद्रा, लाला राम शामिल हैं।जिन तीन अफसरों की जांच के चलते पदोन्नित नहीं हुई, उनमें जय प्रकाश सिंह,अमित मिश्रा और शैलेश यादव शामिल हैं।