राष्ट्रीय

महाराष्ट्र में कोरोना के 2944 नये मामले , सात और मरीजों की मौत !

मुंबई  – महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों के घटते-बढ़ते क्रम में पिछले 24 घंटों में 2944 नये मामले सामने आये तथा सात और मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 79,98,676 हो गया है जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,47,971 हो गयी है। इसी अवधि में 3499 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 78,31,851 हो गयी है। राज्य में अभी 18,851 सक्रिय मामले हैं और इसके मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button