main slideउत्तर प्रदेशशिक्षा - रोज़गार
29-30 को होगी काउंसिलिंग, आईटी डिग्री कॉलेज में 25 जून को आएगा मैरिट लिस्ट
लखनऊ. आईटी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में ग्रेजुएशन लेवल की मैरिट लिस्ट 25 जून को जारी की जाएगी। मैरिट में आने वालों की काउंसिलिंग 29 से 30 जून तक चलेगी। यह यूजी एंट्रेंस एक्जाम 17 और 18 जून को आयोजित हुई थी। यहां बीएससी, बीकॉम, और बीए आदि कोर्स हैं। यूनिवर्सिटी के बाद छात्राओं के पसंदीदा आईटी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, नवयुग डिग्री कॉलेज और अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज माने जाते हैं।
वहीं चर्चा है कि एलयू में बीकॉम की काउंसिलिंग 17 जून से शुरू हुई थी। इस वजह से आईटी कॉलेज की एंट्रेंस एक्जाम में छात्राओं की उपस्थिति कम हुई। आईटी कॉलेज के एक्जाम कोऑर्डिनेटर एचएन द्विवेदी ने बताया कि छात्राओं की मेरिट लिस्ट 25 जून को जारी की जाएगी।
काउंसिलिंग 29 से 30 जून तक होगी। तीनों दिन सारे विभागों की काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। आईटी कॉलेज में बीकॉम की 240, बीए की 580 और बीएससी की 420 सीटें हैं।