धर्म - अध्यात्म

28 जनवरी 2022 का राशिफल

मेष
आपकी मन की मुराद पूरी होने की संभावना है। दिन लवर्स के लिए खुशियों से भरा रहेगा।कार्यस्थल पर किसी सहयोगी के प्रति आकर्षित होंगे। लव पार्टनर के बीच अच्छा सामंजस्य बना रहेगा।

वृषभ
रोमांटिक रहेंगे।प्रेमियों को विरोधियों से सावधान रहना होगा। शादीशुदा के बीच मधुरता रहेगी। अपने साथी की भावनाओं को बेहतर ढंग से समझेंगे।
मिथुन
नवविवाहित आज घूमने का प्लान बनाएंगे।कुंवारों का रिश्ता तय हो सकता है। अपनी दिल की बातें करेंगे। किसी दोस्त के यहां घूमने जा सकते हैं। घर परिवार के आयोजन में शामिल होंगे।
कर्क
मोबाइल पर बातचीत होगी।लवर्स आज बाहर जाने के प्लान को टालने का प्रयास करें। किसी बात को लेकर तनाव बढ़ सकता है। नए प्रेम संबंध बनेंगे।
सिंह
प्यार का रिश्ता मजबूत होगा। अपने साथी से मिलकर आज बेहद खुश रहेंगे। काफी दिनों बाद मुलाकात होने के चलते अधिक से अधिक समय बिताएंगे।किसी के प्रति आकर्षित हो सकते हैं, प्यार करने लगेंगे।

कन्या
तनाव घटेगा।लवर्स के बीच की दूरियां कम होंगी। अपने साथी की बातों को समझेंगे। किसी की बातों में आकर शक पैदा न करें। मन शांत रहेगा।
तुला
प्रसन्न रहेंगे। कॉलेज में साथ पढ़ने वाले युवक-युवती एक दूसरे के प्रति आकर्षित होंगे। किसी विरोधी के चलते लवर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। मुलाकात होने की उम्मीद है।
वृश्चिक
अपने साथी पर भरोसा बढ़ेगा।कुछ लवर्स आज शादी कर सकते हैं। आगामी दिनों का प्लान बनाएंगे। विवाहित लोग बच्चों के साथ समय बिताएंगे ।
धनु
दिन ठीक रहेगा।काफी दिनों से चला आ रहा तनाव दूर होगा। किसी बात पर अपने साथी से माफी मांग सकते हैं। लवर्स को मिलकर अपने गिले शिकवें दूर करने चाहिए।

मकर
विवाद होगा।विरोधियों की चाल के कारण प्रेमियों के बीच दरारें आ सकती हैं। अपने क्रोध पर काबू रखने का प्रयास करें। नए प्रेमी घूमने जा सकते हैं।
कुंभ
शादी का प्लान बना सकते हैं। कामकाजी लोगों के बीच मधुरता रहेगी।किसी मित्र के साथ अपने साथी से मुलाकात करने जाएंगे। अनजान लोगों की वजह से कुछ दिक्कत हो सकती है।

मीन
मुलाकात हो सकती है। दिन लवर्स के लिए सामान्य रहेगा। अपने व्यवहार को संतुलित रखें। दिनभर साथी को याद करेंगे।

पं सुभाष पाण्डेय

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button