उत्तर प्रदेश

नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक में 27 प्रस्ताव को मिली मंजूरी !

विचार सूचक -( राजू गोस्वामी )- फतेहपुर – उत्तर प्रदेश के जहानाबाद नगर पंचायत सभागार में नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष सैयद आबिद हसन की अध्यक्षता में आज नगर पंचायत सभागार पर बोर्ड की प्रथम बैठक हुई जिस पर नवनिर्वाचित चेयरमैन का अधिशाषी अधिकारी श्याम करन ने स्वागत किया इस दौरान नगर पंचायत बोर्ड की बैठक पर 27 प्रस्तावों की सभासदों की एक राय पर मंजूरी दी गई।नगर पंचायत बोर्ड की बैठक पर किए गए वादों की पूरे होने की झलक देखी गई। नगर पंचायत में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को निजात दिलाने के साथ-साथ जनहित के मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया।

नगर पंचायत में तालाबों तथा पार्कों के सुंदरीकरण तथा विद्युत शवदाह गृह निर्माण सहित डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारित हेतु ट्रामिल मशीन को क्रय किए जाने सहित वार्डों में सोलर तथा स्ट्रीट लाइट समरसेबल पंप तथा नए सभाकक्ष के निर्माण सहित जनता के हितों में ध्यान रखने हेतु भवन मानचित्र की उपविधि तथा संपत्ति के नामांतरण से उपविधि बनाने हेतु मंजूरी दी गई। बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ सभासद महेश चौरसिया, जियाउलहक ,गीता निषाद,प्रयाग सिंह यादव, रिजवान कुरैशी,उमा सिंह, सर्वेश सोनकर कमर जहां,नदीम कुरैशी, समीना, विष्णु दयाल, सरला देवी, बृजेंद्र प्रताप उर्फ राजू यादव, कययूम,सरोजिनी देवी सहित लिपिक राघवेंद्र सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ वर्मा साहिद नगर पंचायत कर्मी मौजूद थें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button