देश भर के 26 स्कूल मनाएंगे ‘मीट द चैंपियन’ पहल का जश्न
नई दिल्ली । देश भर (Celebrate) में आज यानी 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे मनाया (Celebrate) जा रहा है। इस मौके पर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) PM नरेंद्र मोदी की ‘मीट द चैंपियन’ पहल का जश्न मनाएगा, जिसके चलते मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स (MYAS) की ओर से देश भर के 26 स्कूलों में इस पहल का आयोजन किया जाएगा।
उनकी कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में लगातार तीन बार गोल्ड मेडल जीते थे। नेशनल स्पोर्ट्स डे पहली बार 29 अगस्त, 2012 में मनाया गया था। स्कूल की यात्रा के दौरान, चैंपियन एथलीट छात्र-छात्राओं से अपने अनुभव, संतुलित आहार, फिटनेस के टिप्स शेयर करते हैं। साथ ही जीवन के कुछ महत्वपूर्ण सबक के बारे में भी बात करते हैं।’
मीट द चैंपियन’ एक अनोखा स्कूल विजिट अभियान है, जिसे ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की ओर से पिछले साल दिसंबर में शुरू किया गया था। अब यह अभियान देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंच चुका है। कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) और वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड मेडलिस्ट निकहत जरीन, पैरालिंपिक और CWG मेडलिस्ट भावना पटेल, टोक्यो ओलंपिक और CWG मेडलिस्ट मनप्रीत सिंह जैसे कई प्रमुख एथलीट इस पहल में हिस्सा लेंगे।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और युवा मामले और खेल राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक सोमवार शाम को भारत में फिटनेस औरखेल के महत्व पर चर्चा करने के लिए कुछ खेल और फिट इंडिया से जुड़ी फिटनेस की हस्तियों के साथ वर्चुअली बातचीत करेंगे। हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिन को भारत नेशनल स्पोर्ट्स डे के रूप में मनाता है। आज मेजर ध्यानचंद का 120वां जन्मदिवस है।