26 जनवरी के बाद तेज होगी शीत लहर

नई दिल्ली:दिल्ली में जारी ठंड के प्रकोप के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि 26 जनवरी के बाद दिल्ली में शीत लहर तेज हो जाएगी। हालांकि, अब दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में 2 फरवरी तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक, आरके जेनामणि ने कहा कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में अब दो फरवरी तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। पश्चिमी विक्षोभ आगे पूर्व की ओर बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। 26 जनवरी के बाद दिल्ली में शीत लहर तेज होगी।
बता दें कि दिल्ली में इस साल जनवरी महीने में बदरा जमकर बरसे हैं। इस महीने अब तक 88.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली में 122 साल बाद जनवरी में हुई यह सबसे अधिक बारिश है। इसकी वजह एक के बाद एक आए पश्चिमी विक्षोभ को माना जा रहा है।