main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे तीन लाख ट्रैक्टर

गाजियाबाद। यूपी गेट बॉर्डर पर किसानों का जत्था लगातार आ रहा है। उन्होंने दावा किया कि गणतंत्र दिवस पर करीब तीन लाख ट्रैक्टर दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे।

टिकैत ने कहा कि आंदोलन स्थल पर अराजक तत्वों पर खास नजर है। इसके लिए 500 वॉलंटियर को लगाया गया है, जो सभी लोगों की तलाशी लेंगे। इस दौरान वह खुद अपनी तलाशी कराएंगे। उनका कहना है किसान शांतिपूवर्क ट्रैक्टर मार्च करेंगे। किसी भी अराजक स्थिति के लिए पुलिस जिम्मेदार होगी।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा पुलिस की किसानों के साथ बैठक में मार्च का खाका तैयार किया जा रहा है। वहीं, वार्ता के संबंध में कहा कि सरकार को अगर जरूरत होगी तो फरवरी में बात करेंगे। जनवरी में किसानों के पास अब सरकार से वार्ता करने का समय नहीं है।

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड से लगभग 25,000 ट्रैक्टर हिस्सा लेंगे
राकेश टिकैत ने शनिवार को कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली किसान परेड में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से लगभग 25,000 ट्रैक्टर हिस्सा लेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों प्रदेशों से निकलकर यूपी गेट की ओर बढ़ रही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को विभिन्न जिलों में पुलिस द्वारा रोका गया लेकिन किसान हर कीमत पर यहां पहुंचेंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button