नई दिल्ली। देश में corona के मिले सबसे….? देश में कोरोना के मामलों को लेकर बड़ी राहत देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 2,503 मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 680 दिनों में ये कोरोना के सबसे कम मामले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान 27 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 5,15,877 हो गई है।
2503 नए मामले, 680 दिनों में मिले सबसे कम केस
कोरोना के एक्टिव केस घटकर अब 36,168 पर पहुंच गए हैं। corona के 675 दिनों में सबसे कम एक्टिव केस हैं। ये कुल पाजिटिव मामलों का 0.08 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 4,377 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, कोरोना के कुल मामले बढ़कर अब 4,24,41,449 हो गए हैं।
2503 new cases, lowest number of cases found in 680 days
देश में कोरोना से रिकवरी रेट अब 98.72 फीसद हो गई है। रिपोर्ट में बताया कि देश में 24 घंटे में कोरोना के 5,32,232 टेस्ट हुए। अब तक 77.90 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को बड़ा एलान किया है।
महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे द्वारा Ludhiana–Dhuri–Rajpura–Ambala कैंट रेलखंड का निरीक्षण?
उन्होंने बताया कि देश में 16 मार्च से 12 साल से 14 साल की उम्र के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगेगी। इसके अलावा 60 साल की से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को प्रीकाशन डोज दी जाएगी।