उत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़

25000-25000 रुपये के 03 शातिर इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

 

पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान इन्द्रधनुष के तहत जनपद में घटित अपराधों के अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर,क्षेत्राधिकारी बल्दीराय व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के नेतृत्व में थाना कोतवली देहात व स्वाट टीम की संयुक्त टीम का गठन कर अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था। जिसके तहत दिनांक 22.09.2020 को थाना कोतवाली देहात व SOG की टीम अपराधियो की पतारसी सुरागरसी में रात्रि गस्त करते हुये थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के कामतागंज बाजार में मौजूद थी कि जरिये मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि थाना कोतवाली देहात में बाइक लूट व ऊघड़पुर में सीमेन्ट व्यवसायी की हत्या करने वाले बदमाश किसी अन्य घटना को अऩ्जाम देने की फिराक में कामतागंज से सम्भूंगज की ओर जाने वाले है। यदि पुलिस टीम शीघ्रता करे तो उन्हे पकडा जा सकता है। मुखबिर की इस सूचना से मौजूद सभी पुलिस बल को अवगत कराते हुये पुलिस टीम शम्भू गंज से कामता गंज रोड पर क्रासिंग पारकर तिराहे के पास पुलिस टीम छिप गयी और बदमाशो के आने का इंतजार करने लगी कि थोड़ी देर में कामतागंज से शम्भूगंज की तरफ से एक बाईक आते हुये दिखाई दी जिसे पुलिस टीम रुकने का ईशार किया तो बाईक सवार बदमाशो ने अपनी गाडी मोड़कर पुलिस टीम पर फायर करते हुये भागना चाहा कि असन्तुलित होकर गिर पड़े और जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर अंधाधुन्ध फायर करने लगे। जिसमें चौकी इंचार्ज बाबूगंज उनि0 सुनील पाण्डेय बदमाशों की गोली से घायल होकर गिर पड़े । जवाब में पुलिस द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायर कर बदमशों की गिरफ्तारी का प्रयास किया गया। थोड़ी देर बाद ही करीब जाकर देखा गया तो तीन बदमाश घायल होकर गिर पड़े थे। जिसमें बदमाशों के पैर में भी गोली लगी। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा तत्काल ईलाज हेतु घायल उ0नि0 सहितजिला अस्पताल पहुँचाया गया। पूछताछ में घायल बदमाशों ने अपना नाम क्रमशः 01.सूरज कश्यप उर्फ तांत्रिक पुत्र रोशन लाल निवासी भीमी पूरब थाना अमेठी, जनपद-अमेठी 02.धीरज उर्फ नितिन सिंह पुत्र बलराम सिंह निवासी-भीमी,थाना-अमेठी,जनपद-अमेठी 03.शाक्ति सिंह उर्फ शाका पुत्र सन्त प्रसाद सिंह निवासी-जासापारा,थाना गोशाईंगज,जनपद-सुलतानपुर बताया। तथा घटना के सम्बन्ध में पूछने पर जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि दिनांक-06.09.2020 को थाना क्षेत्र कोतवाली देहात में हम लोगो ने एक बाइक लूटी थी उसी बाइक से हम लोगों दिनांक-16.09.2020 ऊघड़पुर बाजार में सीमेन्ट व्यवसायी भूपेन्द्र सिंह उर्फ टिन्कू की गोली मार कर हत्या कर दी थी। गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि उक्त हत्या की साजिश निम्नलिखित साथियों के साथ रची थी। 01.शाक्ति सिंह उर्फ शाका पुत्र सन्त प्रसाद सिंह निवासी- निवासी-जासापारा,थाना-गोशाईंगज,जनपद-सुलतानपुर 02. रजत सिंह उर्फ राका पुत्र लक्ष्मीनरायण सिंह निवासी-जासापारा,थाना-गोशाईंगज,जनपद-सुलतानपुर 03.देवदत्त सिंह उर्फ बाबा पुत्र विनोद सिंह निवासी-जासापारा,थाना-गोशाईंगज,जनपद-सुलतानपुर 04.ओमप्रकाश पाण्डेय उर्फ गाटे पाण्डेय पुत्र नरसिंह नारायण पाण्डेय निवासी मैधन हमजाबाद,थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर 05.नितिन सिंह उर्फ धीरज सिंह पुत्र स्व-बलराम सिंह निवासी-भीमी,जनपद-अमेठी 06.सत्यम उर्फ शिवम तिवारी पुत्र उमाकान्त तिवारी निवासी-गिरधरमिश्र का पुरवा,थाना-पीपरपुर, अमेठी, 07.सूरज कश्यप उर्फ तांत्रिक पुत्र रोशन लाल निवासी-भीमी,जनपद-अमेठी 08.चन्दन सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी-भीमी 09.हर्षित सिंह उर्फ ब्रो पुत्र वीरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी-बनके गाँव ,थाना-कादीपुर,जनपद-सुलतानपुर ने मिल कर बनाई थी।टिंकू सिंह से हम लोग की पुरानी दुश्मनी थी तथा वह आय़े दिन हम लोगो को अपमानित किया करते थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button