main slideअंतराष्ट्रीय
कोयला खदान में विस्फोट से 25 लोगों की मौत
तुर्की (death of people) उत्तरी बार्टिन प्रांत के अमासरा में खदान में ब्लास्ट हो गया। घटना में 25 लोगों की मौत हो गई। 11 लोगों को बचा लिया गया है और उनका इलाज जारी है। खदान में काम करने वाले कर्मियों (death of people) को सुरक्षित बचा लिया। विस्फोट के समय करीब 110 लोग खदान में काम कर रहे थे। इनमें से अधिकांश 300 मीटर की गहराई में मौजूद थे।
बचाव कार्य से जुड़े कुछ वीडियो भी पोस्ट किए हैं। शुरुआती आकलन से संकेत मिले हैं यह धमाका संभावित रूप से फायरडैंप की वजह से हुआ। फिलहाल, घटना के असली कारण का पता नहीं लगाया जा सका है। राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन भी शनिवार को घटनास्थल पर पहुंच सकते हैं। आशंका जताई जा रही है कि धमाका खदान में ज्वलनशील गैस के चलते हुआ है।