उत्तर प्रदेश

तहसील समाधान दिवस पर 25 शिकायत दर्ज, एक का भी निस्तारण नही

नगीना – तहसील सभागार में शनिवार को समाधान दिवस आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम शैलेंद्र कुमार ने की। इस दौरान 25 शिकायत दर्ज कराई गई। किंतु एक भी शिकायत का मौके पर जूता नहीं हो सका। समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम शैलेंद्र कुमार ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप तहसील दिवस में आने वाली तमाम शिकायतों का निर्धारित समय के भीतर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाए। इसके साथ ही शिकायतकर्ता को भी संतुष्ट करने का हर संभव प्रयास किया जाए ताकि भविष्य में एक ही शिकायत दोबारा न आ सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व सरकार तक कुछ ऐसी शिकायतें पहुंच रही है ।

शिकायतों के निस्तारण के नाम पर संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मनमानी रिपोर्ट लगाकर भेज रहे हैं। जिसके चलते शिकायतकर्ता संतुष्ट होकर दोबारा शिकायत कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी । इस मौके पर तहसील क्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button