main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरें

25 साल बाद आया फैसला, सिखों के फर्जी एनकाउंटर में 47 पुलिसवाले दोषी करार

पीलीभीत.यहां 25 साल पहले तीर्थयात्रा से वापस लौट रहे 11 सिखों को उग्रवादी बताकर फर्जी मुठभेड़ में मारने के मामले में स्थानीय सीबीआई कोर्ट ने 47 पुलिसवालों को अपहरण, हत्या, हत्या का षड्यंत्र रचने जैसी संगीन धाराओं में दोषी करार दिया है। इनमें से 20 को कोर्ट ने कस्टडी में लेकर जेल भेज दिया है। वहीं, 27 पुलिसवालों को कार्रवाई के दौरान हाजिर नहीं होने के चलते उनके खिलाफ एलबीडब्ल्यू जारी कर उनकी जमानतदारों को नोटिस जारी किया है। मामले में 4 अप्रैल को सजा सुनाई जाएगी।
क्या था पूरा मामला
पीलीभीत में 12 जुलाई 1991 को नानकमथा, पटना साहिब जैसे तीर्थस्थलों से सिख यात्रियों का जत्था लौट रहा था। बस में 25 यात्री थे। बताया जाता है कि प्रात: 11 बजे पुलिसवालों ने कछालाघाट पुल के पास जबरन 12 लोगों को बस से उतार लिया। इसके बाद तीन थानों की अलग-अलग पुलिस 4-4 लोगों को बांटकर अपने साथ ले गई। रातभर इधर-उधर घुमाने के बाद अगले दिन उन्‍हें आतंकी बताकर मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया। एफआईआर में पुलिस ने इन लोगों को आतंकी बताकर अवैध असलहों से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था। इसके बाद मृतकों के परिजनों ने पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाया तो मामले ने तूल पकड़ लिया।
कोर्ट में दायर की गई याचिका
इसके बाद एडवोकेट आरएस सोढ़ी ने मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने 15 मई 1992 को सीबीआई जांच के आदेश दिए। सीबीआई ने 12 जून 1995 को स्‍पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। इसमें 57 पुलिसवालों पर आरोप लगाया गया, लेकिन सुनवाई के दौरान ही 10 पुलिसवालों की मौत हो गई। कोर्ट ने इस साल 29 मार्च को मामले में सुनवाई पूरी की। वहीं, एक अप्रैल को सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश लल्लू सिंह ने आदेश सुनाया।
खुद को सही साबित करने के लिए पुलिसवालों ने बदली लिस्ट
बताया जाता है कि पुलिसवालों ने खुद को सही साबित करने के लिए बस यात्रियों की लिस्ट तक बदल दी थी। इतना ही नहीं, जो पुलिस के लोग एनकाउंटर में शामिल दिखाए गए थे, उनकी उस समय लोकेशन दूसरी जगह पर थी।
ये लोग पाए गए हैं दोषी
दोषी पाए गए पुलिसवालों में ज्ञानगिरि, लाखन सिंह, हरपाल सिंह, कृष्णवीर सिंह, करन सिह नेमचंद्र, सत्येंद्र सिंह, बदन सिंह, मो अनीस, नत्‍थु सिंह, वीरपाल सिंह, दिनेश सिंह, अरविंद सिंह, राम नगीना, बिजेंद्र सिंह और अन्य शामिल हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button