main slideअंतराष्ट्रीयदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

240 भारतीय छात्रों को लेकर दिल्ली पहुंचा विमान, जाने पूरी खबर

नई दिल्ली –  240 भारतीय छात्रों को लेकर दिल्ली पहुंचा विमान, जाने पूरी खबर, यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारत सरकार का प्रयास लगातार जारी है। सोमवार को एयर इंडिया का एक विशेष विमान 240 भारतीय छात्रों को लेकर दिल्ली पहुंचा है। अपने देश वापस लौटकर इन लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है।

केंद्रीय मंत्री नकवी ने किया स्वागत

भारत सरकार की तरफ से किए जा रहे इन प्रयासों के लिए वे काफी शुक्रगुजार हैं। जब एयर इंडिया का विमान आइजीआइ एयरपोर्ट पहुंचा तो केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी वहां मौजूद थे। उन्होंने यात्रियों का स्वागत किया। बता दें कि भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को वहां से निकालने के लिए आपरेशन गंगा की शुरुआत की है।

इसके तहत एयर इंडिया का विमान एआई 1940 भारतीय छात्रों को लेकर दिल्ली लौटा है।

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को हंगरी के जरिए भारत लाया जा रहा है। यह विमान भी हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से आइजीआइ एयरपोर्ट पर उतरा। इस विमान में 240 छात्र सवार थे।

इस बार भाजपा छक्का लगाएगी: अमित शाह, जाने पूरी खबर

यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों को वापस लेकर आने वाला आज यह दूसरा विमान है। देश वापसी के बाद यात्री बेहद खुश हैं सरकार के इस कदम के लिए ने बार-बार उन्हें धन्यवाद कह रहे हैं।एक छात्रा सोनम ने कहा,मैं धन्यवाद करना चाहती हूं कि हमें ऐसी परिस्थिति से निकाला गया और मैं भारत सरकार से आवेदन करती हूं कि जो बच्चे कीव और बाकी के क्षेत्रों में गंभीर स्थिति में फंसे हुए हैं उन्हें भी वापस लाया जाए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button