24 घंटे में सिर्फ 1549 new patients, 31 लोगों की मौत, जाने पूरी खबर

नई दिल्ली।24 घंटे में सिर्फ 1549 new patients, 31 लोगों की मौत, जाने पूरी खबर देश में कोरोना की तीसरी लहर का असर अब खत्म हो गया है। कोरोना के मामलों में लगातार हो रही कमी इसकी तस्दीक कर रही है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 1,549 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कल यानि रविवार को कोरोना संक्रमण के 1,761 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर अपडेट जारी किया है।
इसमें बताया गया कि इस दौरान 31 लोगों की मौत भी हुई है।
देश में कोरोना से अब तक कुल 5,16,510 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना से 2,652 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव patients केस घटकर अब 25,106 हो गए हैं। कोरोना के कुल मामले बढ़कर 4,30,09,390 हो चुके हैं। अब तक इससे 4,24,67,774 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
देश में अब तक 97 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है।
वहीं, लगभग 82 करोड़ दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इसके अलावा प्रीकाशन डोज का आंकड़ा दो करोड़ के पार हो चुका है। कोविन वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 12 से 14 साल की उम्र के 18 लाख से ज्यादा बच्चों को टीका लग चुका है। 15 ले 17 साल की उम्र के 9 करोड़ 17 लाख से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
chakravaat ‘असानी’ को लेकर हाई अलर्ट? जाने पूरी खबर
18 से 44 साल की उम्र के लोगों को 1 अरब से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 45-60 साल की उम्र के लोगों को 40 करोड़ 17 लाख से ज्यादा खुराक जबकि 60 साल से अधिक की उम्र के लोगों को 25 करोड़ 35 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है।