uncategrized

24 घंटे में कोरोना के 24 नए मामले आए – गुजरात

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी जारी है। कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। केरल, महाराष्ट्र और ओडिशा समेत कई राज्यों में तेजी से मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में देश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा रविवार रात दो करोड़ पार पहुंच गया, जो देश में कुल संक्रमितों की संख्या के दो तिहाई से अधिक है। गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस के 24 नए मामले गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस के 24 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में अब तक हुए संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,24,517 हो गई, जबकि राज्य में कहीं भी कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि इसके अलावा, दिन में 74 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या 8,13,998 हो गई।
डब्ल्यूएचओ की चेतावनी: 100 से अधिक देशों में फैला डेल्टा वेरिएंट डब्ल्यूएचओ की दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल ने सोमवार को कहा कि डब्ल्यूएचओ के कोविड-19 वैक्सीन ग्लोबल एक्सेस (सीओवीएएक्स) कार्यक्रम के माध्यम से भारत को मॉडर्ना वैक्सीन की 75 लाख खुराक देने की पेशकश की गई है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप 100 से अधिक देशों में फैल गया है। जिस तरह से यह फैल रहा है ऐसे में ये जल्द ही विश्व स्तर पर फैलने वाला सबसे प्रमुख कोविड-19 स्ट्रेन बन जाएगा। चिंता की बात यह है कि कोरोना के सभी स्वरूपों में डेल्टा स्वरूप सबसे तेजी से फैलता है। मंगलवार को ग्रेटर मुंबई नगर के 58 केंद्र पर ही होगा टीकाकरण महाराष्ट्र के ग्रेटर मुंबई नगर निगम का कहना है कि कल टीकों के सीमित स्टॉक के कारण मुंबई के 309 चयनित टीकाकरण केंद्रों में से केवल 58 पर ही एंटी-कोविड टीकाकरण होगा। केरल में जीका वायरस के दो और मामले केरल में जीका वायरस के दो और मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 37 हो गई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button