धर्म - अध्यात्म

23 दिसम्बर 2020 का राशिफल

मेष
किसी सज्जन पुरुष की दैवीय बातें आपको संतोष और ढांढस बंधाएंगी. ख़र्च करते वक़्त ख़ुद आगे बढ़ने से बचें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर लौटेंगे. दूसरों के मामलों में दख़ल देने से आज बचें. परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे. अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.

वृषभ
खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे. हमेशा की तरह आप स्वयं पर भरोसा रखेंगे. इस राशि के छात्रों के करियर में नया बदलाव लायेगा. आज कुछ नये वर्कआउट को नियमित एक्सरसाइज में शामिल करने से फायदा होगा. सोशल मीडिया से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है . उनकी जान-पहचान किसी ऐसे व्यक्ति से होगी, जो आपके कारोबार में मददगार साबित होगा. गाय को रोटी खिलाएं, आपको बिजनेस में तरक्की मिलेगी.

मिथुन
व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ. आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी. इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है. विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं. दिन भर आप थोड़े सुस्त और अनमने रह सकते हैं, जिससे आपके काम की गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा. आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा.

कर्क
आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. रिश्तों में मिठास बढ़ सकती है. काम का बोझ थोड़ा ज्यादा हो सकता है. बिना सोचे-समझे निवेश करने से बचें. आज नए काम शुरू करने से भी बचें. परिवार के मामले में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं| आज संतान से सहयोग मिल सकता है. मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं, आपको कामयाबी जरुर हासिल होगी.

सिंह
दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे. अचानक आए अप्रत्याशित ख़र्चे आपके ऊपर आर्थिक तौर पर बोझ डाल सकते हैं. परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा. किसी की दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं. अपनी सुस्त और हतोत्साहित मनःस्थिति के चलते आप दफ़्तर में विवाद का केंद्र बन सकते हैं. आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा.

कन्या
आज का दिन नई सौगात लेकर आयेगा. बिजनेस में पहले लिये गये फैसले आज फायदेमंद साबित होंगे. आपका मन प्रसन्न रहेगा. आज आर्थिक पक्ष पहले से बेहतर रहेगा. इस राशि के छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा, महत्वपूर्ण सवाल आसानी से सॉल्व हो जायेंगे. साथ ही करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर सामने आएंगे. गौरी गणेश को लड्डू का भोग लगाएं, आपके रिश्ते मजबूत होंगे.

तुला
काम का बोझ आज कुछ तनाव और खीज की वजह बन सकता है. प्रॉपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे. नवजात शिशु की ख़राब तबियत परेशानी का सबब बन सकती है. इस ओर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है. डॉक्टर से भली-भांति सलाह लें, क्योंकि ज़रा-सी लापरवाही बीमारी को बद से बदतर बना सकती है. निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे. नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी. भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे.

वृश्चिक
पारिवारिक मतभेद खत्म हो सकता है. आज रिश्तों की शुरूआत नये सिरे से कर सकते हैं. थोड़ी-सी मेहनत करके उद्देश्यों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. व्यावसायिक कार्यों के लिहाज़ से आज का दिन बेहतर है. अचानक नए स्रोतों से हुआ धन लाभ आपकी आर्थिक स्थिति को संतुलित कर सकता है. गौ माता के चरण स्पर्श करें, जिंदगी में दूसरों का सहयोग हमेशा बना रहेगा.

धनु
ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को क़ाबू में रखें. योग का सहारा लें, जो आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखकर दिल और दिमाग़ को बेहतर बनाता है. वित्तीय अनिश्चितता आपको मानसिक तनाव दे सकती है. घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें. जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें. आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं. आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं.

मकर
पारिवारिक मामलों को लेकर आपको थोड़ी भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है. आज ऑफिस में लेट पहुंचने से कोई बड़ी डील हाथ से निकल सकती है. आज किसी बात को लेकर बड़े भाई से अनबन हो सकती है. आज बिजनेस पार्टनर के साथ गहन विचार-विमर्श हो सकता है. आज जीवनसाथी से कोई खूबसूरत तोहफा मिल सकता है. अपनी फेवरेट पेन अपने साथ रखें, आपके सभी काम बनेंगे.

कुंभ
सावधानी अपेक्षित है.सेहत से जुड़ी परेशानियों के चलते अस्पताल जाना पड़ सकता है आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले. कुछ लोगों के लिए परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा. आज जीवन से रोमांटिक पहलू ओझल-सा रहेगा. दफ़्तर में आज आप अपना आपा खो सकते हैं; इसलिए तैयार रहें. अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं.

मीन
आज किसी काम से बड़ा फायदा हो सकता है.आपका दिन अनुकूल रहेगा. आज अधूरा काम पूरा हो सकता है. कुछ निजी कामों में भाई-बहन का सहयोग मिल सकता है. व्यावसायिक क्षेत्र में अनुकूल वातावरण मिलेगा. विवाहित आज किसी अच्छी जगह पर पिकनिक के लिये जा सकते हैं. माता-पिता का आशीर्वाद लें, आपको सभी कामों में सफलता हासिल होगी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button