गंगा का जलस्तर बढ़ने से फर्रुखाबाद के 22 गांव प्रभावित
फर्रुखाबाद । गंगा का जलस्तर (22 villages affected) बढ़ने से फर्रुखाबाद के 22 गांव प्रभावित (22 villages affected) हो गए हैं। इन गांवों में गंगा का पानी घुस गया है। जिससे लोग गांव को छोड़कर दूसरी जगह जाने लगे हैं।
ऊगरपुर, रूपपुर मंगली, लालाराम की मड़ैया, परसादी की मड़ैया, कटरी तौफीक, हरसिंगपुर कायस्थ व गांव के किनारे चारों तरफ पानी भर जाने से विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है। शमशाबाद क्षेत्र के 6 गांव की बिजली काट दी गई है। कई परिवारों ने घरों को छोड़कर रिश्तेदारों के यहां शरण ली है।
बाढ़ के पानी से खेतों में खड़ी फसलें डूब गई हैं। गांव वालों को चिंता सता रही है कि अगर बाढ़ का पानी और बढ़ा तो फसल खराब हो जाएगी। मृतपुर क्षेत्र के कई गांव भी बाढ़ की चपेट में हैं। गंगा में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी गांवों के रास्तों पर भर गया है। जिससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है।
बाढ़ का पानी ट्रांसफार्मर तथा खंभों के पास भर जाने से 6 गांव की बिजली काट दी गई है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से गांव समैचीपुर, पैलानी दक्षिण व कमथरी जाने वाले मार्गों पर पानी भर गया है।
जिससे लोग पानी में घुसकर निकलने को मजबूर हैं प्रशासन ने 77 गांवों में अलर्ट किया था। बाढ़ से निपटने के इंतजाम भी कर लिए थे। इसके लिए बाढ़ चौकिया आदि बनाई गई हैं। कायमगंज तहसील क्षेत्र के पलीतपुरा, गढ़ी, पथरामई, पुंथर और जटा आदि गांवों में पानी घुस गया है।